दूध एक ऐसी जरूरी चीज है, जो हर घर में जाता है और इसके बिना हर शख्स को परेशानी ही उठानी पड़ेगी.
Trending Photos
नई दिल्ली: कोरोना वायरस का प्रभाव दिल्ली में लगातार बढ़ता ही जा रहा है. रविवार को शालीमार बाग में एक मदर डेयरी बूथ चलाने वाला शख्स कोरोना पॉजिटिव निकला. ये खबर सुनते ही आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया.
दूध एक ऐसी जरूरी चीज है, जो हर घर में जाता है और इसके बिना हर शख्स को परेशानी ही उठानी पड़ेगी. ऐसे में मदर डेयरी चलाने वाले शख्स का कोरोना पॉजिटिव पाया जाना इस इलाके के लोगों के लिए काफी परेशान करने वाली बात है.
संक्रमित शख्स शालीमार बाग के C & D ब्लॉक में मदर डेयरी चलाता था. इस मामले में इलाके के सारे लोगों को डरा दिया है और लोग दूध लेने से भी कतरा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- देश में कोरोना के मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी; संक्रमित लोगों की संख्या एक लाख के पार
मिली जानकारी के मुताबिक कॉलोनी के कई लोगों ने खुद ही अपने आप को क्वारंटाइन कर दिया है. इस पूरे इलाके में सैनिटाइजेशन किया जा रहा है.
बता दें कि देश में कोरोना वायरस (coronavirus) से संक्रमित लोगों की संख्या सोमवार को एक लाख (1,00,000) के चिंताजनक आंकड़े को पार कर गई. पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र (Maharashtra), गुजरात (Gujarat), तमिलनाडु (Tamilnadu) और अन्य कई राज्यों में कोविड-19 (COVID-19) के कई हजार नए मामले सामने आए हैं. देश में कोरोना वायरस संक्रमण से अभी तक 3,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में संक्रमण के रिकॉर्ड 5,242 मामले सामने आए और 157 लोगों की मौत हुई.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अभी तक 96,169 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं जबकि इस वायरस संक्रमण से 3,029 लोगों की मौत हुई है. वहीं कुल 36,824 लोग इलाज के बाद ठीक अपने-अपने घर लौट गए हैं. न्यूज एजेंसी पीटीआई-भाषा के मुताबिक, सोमवार रात साढ़े 10 बजे (10:30 रात) तक देश में 1,00,157 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है वहीं कुल 3,078 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है जबकि 38,596 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं. (इनपुट: भाषा से भी)
LIVE TV-