MCD Delimitation Draft: एमसीडी परिसीमन के लिए ड्राफ्ट जारी, आप भी ऐसे दे सकते हैं सुझाव
Advertisement
trendingNow11349870

MCD Delimitation Draft: एमसीडी परिसीमन के लिए ड्राफ्ट जारी, आप भी ऐसे दे सकते हैं सुझाव

MCD Delimitation In Delhi: दिल्ली एमसीडी के परिसीमन (Delhi MCD Delimitaion) का ड्राफ्ट जारी होने के बाद राजनीतिक पार्टियों और आम लोगों से सुझाव मांगे गए हैं. 3 अक्टूबर को शाम 5 बजे तक आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है.

 

एमसीडी का परिसीमन ड्राफ्ट जारी.

MCD Ward Delimitation: दिल्ली में MCD चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के बीच हलचल तेज हो गई है जिसका बड़ा कारण आज (मंगलवार को) जारी हुआ ड्राफ्ट परिसीमन है. आज दिल्ली राज्य चुनाव आयोग की केंद्र द्वारा गठित परिसीमन कमेटी ने नए गठित प्रस्तावित वार्डों के नक्शे जारी किए हैं. कमेटी ने अपनी तरफ से डिलिमिटेशन का काम पूरा कर लिया है. अब राजनीतिक दलों और आम जनता के सुझावों और आपत्ति के लिए अपनी वेबसाइट पर आमंत्रित किया है.

250 वार्डों के गठन को लेकर जारी हुई थी अधिसूचना

बीते 10 सितंबर को एकीकृत MCD के स्वरूप में कुल 250 वार्डों के गठन को लेकर अधिसूचना जारी हुई थी, जिसमें 42 वार्डों को अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किया गया. आज जारी हुए नोटिफिकेशन में आयोग ने अपनी वेबसाइट sec.delhigovt.nic.in पर ड्राफ्ट परिसीमन किया जारी किया है. जिसपर 3 अक्टूबर को शाम 5 बजे तक गठन को लेकर दिल्ली के लोगों और राजनीतिक पार्टियों से आपत्ति और सुझाव मांगे गए हैं.

fallback

राजनीतिक दलों ने फूंकना शुरू किया MCD चुनाव का बिगुल

MCD के गठन प्रक्रिया की गति को देखते हुए राजनीतिक दल नवंबर-दिसंबर में निगम चुनाव होने के कयास लगा रहे हैं, जिसमें कई दलों और उनके संभावित प्रत्याशियों ने तैयारी शुरू कर दी है. बीते एक दशक से ज्यादा समय से MCD पर बीजेपी का कब्जा है.

दिल्ली के तीन नगर निगमों का एकीकरण

बता दें कि केंद्र सरकार ने दिल्ली नगर निगम में सीटों की कुल संख्या 272 के मौजूदा आंकड़े से घटाकर 250 निर्धारित की है. दिल्ली में पहले के तीन नगर निगम में कुल 272 वार्ड थे. उत्तरी और दक्षिणी निगर निगम में 104-104 वार्ड थे और पूर्वी नगर निगम में 64 वार्ड थे. संसद ने तीनों नगर निकायों के एकीकरण के लिए 5 अप्रैल को दिल्ली नगर निगम (संशोधन) विधेयक 2022 पारित किया था जिसके तहत वार्डों की कुल संख्या 250 निश्चित कर दी गई थी. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली के नगर निगम वार्डों के परिसीमन के लिए जुलाई में तीन सदस्यीय आयोग का गठन किया था.

(इनपुट- आदित्य प्रताप सिंह)

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news