Delhi Metro: मेट्रो टिकट के लिए नहीं लगानी पड़ेगी लाइन, अब व्हाट्सऐप से हो जाएगा काम
Advertisement
trendingNow11718099

Delhi Metro: मेट्रो टिकट के लिए नहीं लगानी पड़ेगी लाइन, अब व्हाट्सऐप से हो जाएगा काम

Delhi Metro ने आज यानी मंगलवार को अपनी एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर यात्रा के लिए एक व्हाट्सऐप-आधारित टिकट सर्विस शुरू की है.

फाइल फोटो

Delhi Metro New Update: दिल्ली मेट्रो के यात्री मंगलवार से एक नई सर्विस शुरू की है. अब यात्री व्हाट्सऐप-आधारित टिकट सेवा का इस्तेमाल करके एयरपोर्ट लाइन पर यात्रा कर सकेंगे. अधिकारियों ने कहा कि इस व्यवस्था के तहत यात्री सीधे व्हाट्सऐप पर ‘क्यूआर कोड’आधारित टिकट मिलेगा. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने कहा कि यात्रियों के यात्रा अनुभव में डिजिटल माध्यम के जरिए बढ़ोत्तरी करते हुए, दिल्ली मेट्रो ने आज यानी मंगलवार को अपनी एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर यात्रा के लिए एक व्हाट्सऐप-आधारित टिकट सर्विस शुरू की है.

मिलेगा चैटबॉट जनरेटेड क्यूआर कोड

DMRC के प्रबंध निदेशक विकास कुमार ने मेट्रो भवन में वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में इस सेवा का आरंभ किया है. इस सुविधा के शुरू होने से एयरपोर्ट लाइन पर यात्री अब अपने स्मार्टफोन से व्हाट्सऐप 'चैटबॉट जनरेटेड क्यूआर कोड' आधारित टिकट का उपयोग कर सकेंगे. DMRC ने कहा कि यह सुविधा यात्रियों, विशेष रूप से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए एयरपोर्ट लाइन का उपयोग करते हुए निर्बाध यात्रा की सुविधा प्रदान करेगी. यात्री अब व्हाट्सऐप चैटबॉट के जरिए अपने फोन में टिकट खरीद सकते हैं. 

इस नबंर से बनेगा काम

मट्रो की यह सुविधा अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है. इस सर्विस का लाभ लेने के लिए यात्रियों को अपने फोन के कॉटेक्ट लिस्ट में डीएमआरसी के आधिकारिक व्हाट्सऐप नंबर 9650855800 को जोड़ना होगा. अधिकारियों ने कहा कि अकेले और समूह यात्रा के लिए, प्रत्येक यात्री के लिए अधिकतम छह ‘क्यूआर कोड’ आधारित टिकट बनाए जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि टिकट कार्य दिवस के अंत तक मान्य होंगे. उन्होंने कहा कि हालांकि एक बार प्रवेश कर लेने के बाद यात्रियों को गंतव्य स्टेशन से 65 मिनट के भीतर बाहर निकलना होगा. स्टेशन से बाहर निकलने के लिए यात्रियों को प्रवेश के समय से 30 मिनट के भीतर निकल जाना है. व्यावसायिक घंटे के बाद टिकट बुक नहीं किए जा सकते है.

UPI पर नहीं लगेगा एक्स्ट्रा चार्ज

इस सर्विस के तहत टिकट रद्द करने की इजाजत नहीं है. DMRC क्रेडिट या डेबिट कार्ड के माध्यम से किए गए लेनदेन के लिए मामूली सर्विस चार्ज लेगा. UPI-आधारित लेनदेन के लिए कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लिया जाएगा. बता दें कि इस महीने की शुरुआत में, DMRC ने सभी लाइन पर यात्रा के लिए ‘क्यूआर कोड’ आधारित पेपर टिकट की शुरुआत की थी.

(इनपुट: एजेंसी)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news