AIR Pollution: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार सोमवार को प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली और एक्यूआई 304 दर्ज किया गया, जो रविवार को 356 था. हालांकि, दिल्ली-एनसीआर के लिए अगले 72 घंटे भारी हैं, क्योंकि दिवाली पर प्रदूषण की स्थिति बेहद गंभीर हो सकती है.
Trending Photos
Delhi NCR Air Very Poor: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु की गुणवत्ता (AQI) लगातार 'खराब' श्रेणी में बनी हुई और प्रदूषण ने पूरे एनसीआर को जकड़ लिया है. दिल्ली के साथ ही नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में हवा की गति कम होने से प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है. अब दिल्ली-एनसीआर के लिए अगले 72 घंटे भारी हैं, क्योंकि 31 अक्टूबर को दिवाली है और दिवाली पर जलाए जाने वाले पटाखों से प्रदूषण में तेजी से बढ़ोतरी हो सकती है. अगले कुछ दिनों तक प्रदूषण 'बहुत खराब' रहने की संभावना है और दिवाली पर यह 'गंभीर' हो सकती है.
सोमवार को प्रदूषण मे थोड़ी राहत
हवा की गति में कमी के कारण सोमवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रही. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शाम चार बजे 304 दर्ज किया गया, जो रविवार को 355 था. दिल्ली के पड़ोसी गाजियाबाद, फरीदाबाद, ग्रेटर नोएडा और नोएडा की स्थिति थोड़ी बेहतर रही और वहां की वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में रही. इसके विपरीत सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, गुरुग्राम की वायु गुणवत्ता 187 के साथ ‘मध्यम’ थी.
हवा की स्थित खराब, लेकिन आज पहले से बेहतर
दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) अब भी खराब की स्थिति में ही बना हुआ है, हालांकि, सोमवार के मुकाबले आज (29 अक्टूबर) हालात बेहतर हैं और ओवरऑल AQI 275 दर्ज किया गया है, जो पिछले साल की तुलना में ज्यादा है. दिल्ली के 11 स्टेशन पर AQI 300 के पार है. इसमें अलीपुर (306), आनंद विहार (313), आयानगर (314), बवाना (324), जहांगीरपुरी (306), मुंडका (338), सोनिया विहार (313), विवेक विहार (310), और वजीरपुर (309) शामिल हैं. इसके अलावा नोएडा में एक्यूआई 182 दर्ज किया गया है, जबकि गाजियाबाद में 204, मेरठ में 169, हापुड़ में 174 और मुरादाबाद में 152 है.
25 से 27 अक्टूबर के बीच तेजी से बढ़ा AQI
ऊर्जा, पर्यावरण एवं जल परिषद (सीईईडब्ल्यू) के वरिष्ठ अधिकारी अभिषेक कर ने कहा, 'दिल्ली का एक्यूआई 25 अक्टूबर को 270 से बढ़कर 27 अक्टूबर को 356 हो गया. यह वृद्धि हवा की दिशा और गति में बदलाव के कारण हुई.' उन्होंने कहा. 'सीएक्यूएम को इन पूर्वानुमानों के आधार पर जीआरएपी के चरण तीन या चार को पहले से ही लागू करने पर विचार करना चाहिए. इसके अलावा, अधिकारियों को दीपावली के दौरान वायु गुणवत्ता में और गिरावट को रोकने के लिए पटाखों पर प्रतिबंध को सख्ती से लागू करना चाहिए.
क्या दिवाली पर टूट जाएगा प्रदूषण का सारा रिकॉर्ड?
इस बार दिवाली से पहले ही दिल्ली का औसत एक्यूआई 350 के पार पहुंच चुका है, जबकि कई इलाकों में तो यह 400 के पार भी जा चुका है. वहीं, अगर बार पिछले कुछ सालों की करें तो दिवाली से पहले साल 2023 में औसत एक्यूआई 218, 2022 में 312, 2021 में 382 और 2020 में 414 था. जबकि, दिवाली के बाद 2023 में औसत एक्यूआई 358, 2022 में 302, 2021 में 462 और 2020 में 435 दर्ज किया गया था.
दिल्ली-एनसीआर के किस इलाके में कितना एक्यूआई?
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में सोमवार (28 अक्टूबर) को शाम 4 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी AQI (पिछले 24 घंटों का औसत) 304 दर्ज किया गया. जबकि, ग्रेटर नोएडा में 233, नोएडा में 248, गुरुग्राम में 187, गाजियाबाद में 228 और फरीदाबाद 204 दर्ज किया गया. शाम 5 बजे दिल्ली के आनंद विहार में एक्यूआई 336, अशोक विहार में 318, आया नगर में 318, बवाना में 331, वजीरपुर में 357, विवेक विहार में 330, सोनिया विहार में 334, रोहिणी में 318, पंजाबी बाग में 329 दर्ज किया गया.
दिल्ली में समान्य से 3.4 डिग्री ज्यादा तापमान
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, सोमवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.4 डिग्री अधिक था. मौसम विभाग ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है. आईएमडी के अनुसार, आज (29 अक्टूबर) न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.