Yamunanagar News: अनिल विज ने राहुल गांधी पर कसा तंज, कहा- वो तो चाय बनाने में व्यस्त थे
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2080154

Yamunanagar News: अनिल विज ने राहुल गांधी पर कसा तंज, कहा- वो तो चाय बनाने में व्यस्त थे

Haryana News: तेजली स्टेडियम में ध्वजारोहण के बाद हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कई जगह प्राइवेट दौरे किए और अपने सगे संबंधियों से मिलने गए. यमुनानगर के थापर ग्राउंड में हरियाणा स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने पत्रकारों के कई सवालों के जवाब भी दिए जो बड़े तीखे अंदाज में थे. 

 

Yamunanagar News: अनिल विज ने राहुल गांधी पर कसा तंज, कहा- वो तो चाय बनाने में व्यस्त थे

Yamunanagar News: यमुनानगर के तेजली स्टेडियम में आज हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ध्वजारोहण किया, जिसके बाद वह अपने निजी संबंधियों से मिलने प्राइवेट दौरे पर निकल पड़े. कई जगह उन्होंने चाय जलपान किया और उसके उपरांत अपने सगे संबंधियों से मिलते हुए कहा कि राजनीति में आने के बाद कभी कभार अपने लोगों से मिलने का सौभाग्य मिलता है. आज यमुनानगर आया तो अपने नजदीकीयों के घर आने का मौका मिला. 

मिडिया के तीखे सवालं के दिए जवाब
तेजली स्टेडियम में ध्वजारोहण के बाद हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कई जगह प्राइवेट दौरे किए और अपने सगे संबंधियों से मिलने गए.  यमुनानगर के थापर ग्राउंड में हरियाणा स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने पत्रकारों के कई सवालों के जवाब भी दिए जो बड़े तीखे अंदाज में थे. अनिल विज ने कहा कि राम मंदिर किसी एक का नहीं, सभी का है और वह आस्था का प्रतीक है. बिना नाम लिए विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि इनको इनविटेशन दिया गया था, लेकिन उसके बावजूद भी नहीं पहुंच पाए. वहीं पर राम मंदिर के बाद शिवशंकर और श्रीकृष्ण के मंदिर को लेकर भी उन्होंने कहा की अभी कोर्ट का जो फैसला आएगा उसके बाद ही आगे की सोची जाएगी. 

राहुल गांधी पर कसा तंज 
उन्होंने आगे कहा कि जनता राम मंदिर को लेकर अपमानित महसूस कर रही थी. करोड़ों लोगों की आस्था मंदिर से जुड़ी थी यही कारण है कि आज मंदिर बनकर तैयार हो गया.  22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के दिन राहुल गांधी को रास्ते में रोक जाने को लेकर भी स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राहुल को किसी ने नहीं रोका सिर्फ व्यवस्था बनाए रखने के लिए बैरिकेडिंग की गई थी, जिसको लेकर राहुल गांधी ने स्वयं कहां उन्होंने बैरिकेटिंग तोड़ी है.  विज ने राहुल को तंज कसते हुए कहा कि राहुल तो व्यस्त थे स्टॉव में कोले डालकर चाय बनाने में. 

ये भी पढे़ं- परिवहन मंत्री का बड़ा ऐलान, हरियाणा को जल्द मिलेंगी 375 नई इलेक्ट्रिकल बसें

अनिल विजय ने कहा कि बाबर ने 500 साल पहले इस मंदिर को तोड़ा था और वहां पर मस्जिद बना दी थी, क्योंकि 1947 तक तो हमने गुलामी की उस वक्त का कोई गिला शिकवा नहीं कर सकते , लेकिन आजादी के 70 साल तक जिस पार्टी का राज रहा उस पार्टी का धर्म और फर्ज भी बनता था कि गुलामी के चिलम को खत्म करके लोगों की आस्था से जुड़े मंदिर का निर्माण करें. अनिल विज को गब्बर के नाम से भी जाना जाता है और वह चौके छक्के मारने में मशहूर भी बताए जाते हैं, क्योंकि जहां पर भी जाते हैं किसी न किसी अधिकारी को सस्पेंड कर देते हैं. इसी के जवाब में अनिल विज ने हंसते हुए कहा कि कुछ चीजें ठीक हो रही है. 

Input- KULWANT SINGH