Haryana News: अनिल विज ने न्याय यात्रा निकालने पर कांग्रेस को घेरा, राहुल गांधी के पूर्वजों पर कही ये बात
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2066030

Haryana News: अनिल विज ने न्याय यात्रा निकालने पर कांग्रेस को घेरा, राहुल गांधी के पूर्वजों पर कही ये बात

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का राहुल गांधी पर तीखा बयान विज बोले राहुल गांधी तुम्हारे पूर्वजों में तुम्हारी नानी , दादी ने जो देश के साथ विश्वाशघात किया है, उसके लिए तुम्हें प्रायश्चित यात्रा करनी चाहिए. वहीं विज ने कांग्रेस की आपसी फूट के सामने आने पर भी चुटकी ली विज ने हुड्डा गुट और एसआरके गुट को नकली करार दिया. 

 

Haryana News: अनिल विज ने न्याय यात्रा निकालने पर कांग्रेस को घेरा, राहुल गांधी के पूर्वजों पर कही ये बात

Haryana News: राहुल गांधी ने ट्वीट कर भाजपा को घेरते हुए कहा था की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के माध्यम से हम देश के समक्ष एक वैकल्पिक विजन रख रहे हैं.  एक तरफ नफरत और अन्याय की विचारधारा है और दूसरी तरफ भाईचारे और न्याय की. इस पर भी विज ने तीखी टिपण्णी कि विज ने कहा की देश में सबसे ज्यादा अन्याय करने वाली पार्टी कांग्रेस है, जिसने देश में एमरजेंसी लगाई, निर्वाचित सरकारों को तोड़ा. 1971 के युद्ध में 80 हजार युद्ध बंधक थे जिन्हें पकिस्तान को बिना कुछ लिए वापिस कर दिया, जबकि उनसे शर्त रखकर POK लिया जा सकता था.  विज ने कहा कांग्रेस ने देश का बंटवारा करवाया और ये खुद को सेक्युलर कहते हैं, जबकि इन्होंने देश का बंटवारा धर्म के नाम पर करवाया दस लाख लोग मर गए, जबकि कांग्रेस के पास माइग्रेशन की कोई पॉलिसी नहीं थी.  विज ने राहुल गांधी को चेताया की तुम्हारे पूर्वजों में तुम्हारी नानी , दादी ने जो देश के साथ विश्वाश घात किया है, उसके लिए उन्हें प्रायश्चित यात्रा करनी चाहिए. 

विज ने कही ये बात 
ईडी द्वारा हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा से पूछताछ के मामले में विज का बयान सामने आया है. विज ने कहा की हुड्डा जेल की तरफ एक कदम और आगे चले गए हैं. विज ने कहा की इन्होंने किसानों की जमीन अधिग्रहण के डर से प्रॉपर्टी डीलरों को खरीदवा दी. अब इस मामले की कलइयां खुलनी शुरू हो गई है, जो हुड्डा को जेल की तरफ ले कर जाएगी. 

कांग्रेस की फुट को लेकर कही ये बात
हरियाणा में लोकसभा चुनाव की दस्तक के साथ ही कांग्रेस की फुट भी सामने आ रही है. बीते रोज हरियाणा के हिसार से कांग्रेस नेत्री कुमारी शैलजा के एस आर के गुट ने कांग्रेस संदेश यात्रा शुरू की थी, जिस पर हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने कार्यकर्ताओं को बाकायदा चिट्ठी भेज कर उन्हें इस कार्यक्रम से दूरी बनाकर रखने का फरमान जारी किया था.  कांग्रेस की इसी फूट पर विज ने आज चुटकी लेते हुए कहा कि एस आर के ग्रुप और हुड्डा ग्रुप में जोर आजमाइश चल रही है. दोनों ही गुट खुद को असली बता रहे हैं, जबकि ये दोनों ही नकली हैं. विज ने आगे कहा की हुड्डा साहब कुछ भी घोषणा करते हैं तो शैलजा उसे सिरे से नकार देती है.

ये भी पढ़ें- Ram: अयोध्या में इस जगह भगवान राम को दिए जाते हैं ताने, बोले जाते हैं बुरे शब्द

राम मंदिर पर बोले अनिल विज 
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर रोक लगाने की मांग को लेकर इलाहाबाद कोर्ट में लगी याचिका पर भी विज ने ब्यान दिया. विज ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के आदेश पर ही राम मंदिर का निर्माण हो रहा है, जिसमें देश के साधु संतों ने इसके मुहूर्त की तारीख तय की है जो मात्र 84 सेकंड का है. विज ने कहा सनातन धर्म में इतना ज्ञान भरा हुआ है की प्राण प्रतिष्ठा पर भी पूरी किताब लिखी जा सकती है. विज ने कहा की हिंदुस्तान में हजारों मंदिर हैं, जहां प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है और वह निर्माण कार्य अभी भी चल रहा है. 

Input- AMAN.KAPOOR

Trending news