इस योजना के तहत कृषि उपकरण खरीदने पर सब्सिडी दी जाती है. आधुनिक कृषि यंत्रों की मदद से किसानों को खेती करने में मदद मिलेगी.
Trending Photos
नई दिल्ली: हरियाणा सरकार राज्य के किसानों के लिए नई-नई योजनाएं लाती रहती है. जिससे किसानों को काफी लाभ होता है. ऐसी ही एक योजना है जिसका नाम "हरियाणा कृषि यंत्र अनुदान योजना" है. इस योजना के तहत किसानों को कृषि उपकरण खरीदने पर अनुदान दिया जाएगा. किसानों को इससे आर्थिक मदद मिलेगी. इस योजना के तहत अगर कोई किसान कृषि यंत्र खरीदता है तो उसे 80 प्रतिशत अनुदान प्रदान किया जायेगा.
हरियाणा सरकार ने राज्य के किसानों के लिए हरियाणा कृषि यंत्र अनुदान योजना को शुरू किया है. इस योजना के तहत किसानों को कृषि उपकरण खरीदने पर 80 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जाएगा. इससे किसानों को खेती में आसानी होगी. साथ ही साथ किसानों की आय में भी वृद्धि होगी. इससे किसान आत्मनिर्भर बनेंगे. इस योजना का फायदा उठाने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
ये भी पढ़ेंः जिसका कद छोटा, वो भी होगा मालामाल, कमाल की है हरियाणा सरकार की यह स्कीम
Haryana Krishi Yantra Anudan Yojana के लाभ
इस योजना के तहत कृषि उपकरण खरीदने पर सब्सिडी दी जाती है.
आधुनिक कृषि यत्रों की मदद से किसानों को खेती करने में मदद मिलेगी.
इस योजना के माध्यम से किसानों की आय बढ़ेगी.
Haryana Krishi Yantra Anudan Yojana के लिए पात्रता
आवेदक किसान को हरियाणा का स्थायी निवासी होना चाहिए.
किसान के पास कृषि योग्य भूमि होनी होनी चाहिए.
भूमि किसान के नाम पर या उसकी पत्नी, बच्चों या माता पिता के नाम रजिस्टर्ड हो सकती है.
योजना के लिए दस्तावेज
आधार कार्ड
पैन कार्ड
वोटर आई़डी
बैंक पासबुक
वैलिड RC
पटवारी रिपोर्ट
मोबाइल नंबर
हस्ताक्षर
Haryana Krishi Yantra Anudan Yojana के अंतर्गत आने वाले यंत्र
स्ट्रॉ बेलर
राइस ड्रायर
फर्टिलाइजर ब्रॉडकास्टर
लेजर लैंड लेवलर
ट्रैक्टर ड्रिवन
पैड़ी ट्रांसप्लांटर
हे-रेक मशीन
मोबाइल श्रेडर
रोटावेटर
रिप्पर बाइंडर
ट्रैक्टर ड्राइविंग पाउडर वीडर
योजना के लिए आवेदन कैसे करें
इसके लिए किसान को कृषि विभाग की वेबसाइट www.agriharyanacrm.com पर जाना होगा.
उसके बाद साइट का होम पेज आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा.
इसके बाद आपको सब्सिडी प्राप्त करने के लिंक पर क्लिक करो.
लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपको योजना का चयन करना होगा.
इसके बाद Proceed to apply के बटन पर क्लिक करना है.
इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एप्लीकेशन फार्म खुल जाएगा.
इसके बाद मूल विवरण, किसान का विवरण, बैंक का विवरण आदि भरने होंगे.
इसके बाद submit कर देना है.