साइबर क्राइम रोकने के लिए केंद्र सरकार ने किया पोर्टल लॉन्च, यहां भी दर्ज करा सकते हैं शिकायत
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1166916

साइबर क्राइम रोकने के लिए केंद्र सरकार ने किया पोर्टल लॉन्च, यहां भी दर्ज करा सकते हैं शिकायत

सभी तरह के साइबर क्राइम खासतौर पर महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों की रिपोर्टिंग के लिए राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल www.cybercrime.gov.in लॉन्च किया गया है. पोर्टल पर दर्ज शिकायतें खुद ब खुद राज्यों और संघ राज्य क्षेत्र को भेज दी जाएगी.

साइबर क्राइम रोकने के लिए केंद्र सरकार ने किया पोर्टल लॉन्च, यहां भी दर्ज करा सकते हैं शिकायत

नई दिल्ली : देश में बढ़ते साइबर क्राइम को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने कई प्रभावी कदम उठाए हैं. गृह मंत्रालय ने कहा है कि साइबर क्राइम रोकने के लिए राज्य और संघ राज्य क्षेत्र सक्षम हैं, लेकिन फिर भी केंद्र सरकार साइबर क्राइम से निपटने के लिए अलग-अलग तरह के परामर्श और योजनाओं के जरिये राज्यों की सहायता करती रहती है.

गृह मंत्रालय ने बताया है कि साइबर क्राइम से समन्वित और व्यापक तरीके से निपटने के लिए एक प्रभावी तंत्र उपलब्ध कराने के मकसद से भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) योजना शुरू की गई है. इसके तहत सभी तरह के साइबर क्राइम खासतौर पर महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों की रिपोर्टिंग के लिए राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल www.cybercrime.gov.in लॉन्च किया गया है. 

पोर्टल पर दर्ज शिकायतें खुद ब खुद राज्यों और संघ राज्य क्षेत्र को भेज दी जाएगी. अभी तक इस पोर्टल पर 7.6 करोड़ से अधिक लोग विजिट कर चुके हैं और 8.5 लाख से अधिक शिकायतें और 16,573 एफआईआर दर्ज की गई हैं. 

अपराधियों से 51 करोड़ रुपये बचाए गए 

गृह मंत्रालय ने लगातार बढ़ रही ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी की फौरन रिपोर्टिंग के लिए नागरिक वित्तीय साइबर धोखाधड़ी ऑनलाइन रिपोर्टिंग और प्रबंधन प्रणाली (CFCFRMS) संचालित की है. इससे सभी राज्यों, संघ शासित राज्यों और बैंक को जोड़ा गया है. अभी तक 51 करोड़ रुपये से अधिक की राशि अपराधियों के हाथ में जाने से बचाया जा चुकी है. इसे जुड़ी शिकायत दर्ज करने के लिए नेशनल टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1930 शुरू किया गया है.

हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दें सूचना 

गृह मंत्रालय ने साइबर क्राइम रोकने के लिए जरूरी कदमों-राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल और नेशनल हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में लोगों को जागरूक करने की बात कही है. साइबर अपराध की रोकथाम और लोगों को जागरूक करने के लिए गृह मंत्रालय ने साइबर दोस्त '@CyberDost' नाम से एक ट्विटर हैंडल लॉन्च किया है.

WATCH LIVE TV 

इस हैंडल पर अभी तक वीडियो, तस्वीरों और लिखित कंटेंट के जरिये 1066 से ज्यादा साइबर सुरक्षा टिप्स दिए जा चुके हैं. साथ ही साइबर अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में शामिल होने के लिए भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र के फेसबुक अकाउंट (/CyberDostI4C), इंस्टाग्राम अकाउंट (cyberdostI4C) और टेलीग्राम अकाउंट (cyberdosti4c) से जुड़ा जा सकता है. 

जागरूकता के लिए 100 करोड़ SMS भेजे 

गृह मंत्रालय ने साइबर क्राइम की रोकथाम के लिए रेडियो अभियान शुरू किया है. लोगों को जागरूक करने के लिए 100 करोड़ से अधिक एसएमएस भेजे जा चुके हैं. साइबर सुरक्षा विषय पर छात्रों के लिए हैंडबुक प्रकाशित की गई.

केंद्र सरकार ने शिक्षा मंत्रालय को निर्देश दिया है कि देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्कूलों में साइबर सुरक्षा को लेकर कक्षा 12 तक के सभी संकाय के छात्रों के लिए साइबर सुरक्षा कोर्स संचालित किया जाए, जिसमें उन्हें इसकी बुनियादी जानकारी दी जा सके. सरकार ने स्कूल कॉलेजों में प्रत्येक माह के पहले बुधवार को 'साइबर जागरूकता दिवस’ मनाने का भी निर्देश दिया है.

Trending news