Chandigarh Mayor Election: सुशील गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी के सभी पदाधिकारियों के साथ लोकसभा चुनावों को लेकर गहन चर्चा की. इस दौरान लोकसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक व्यक्तियों ने अपने आवेदन भी दिए और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लोकसभा चुनाव में जीतने का भरोसा दिया.
Trending Photos
AAM Admi Party: आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने मंगलवार को लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर अलग-अलग समय पर पार्टी की सभी विंग के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उनके साथ आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा मौजूद रहे. इसके अलावा बैठक में लीगल, ट्रेड, ओबीसी, इंटिलक्चुअल, माइनोरिटी, डॉक्टर, महिला, किसान, सीवाईवाईएस, शिक्षा, एक्स सर्विस मैन, लेबर विंग, यूथ, एससी, कल्चर, एक्स एम्प्लॉय, स्पोर्ट्स और ट्रांसपोर्ट विंग के पदाधिकरी और कार्यकर्ता मौजूद रहे. इससे पूर्व काफी संख्या में लोगों ने दूसरी पार्टियों को छोड़कर आम आदमी पार्टी को ज्वाइन किया.
डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी के सभी पदाधिकारियों के साथ लोकसभा चुनावों को लेकर गहन चर्चा की. इस दौरान लोकसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक व्यक्तियों ने अपने आवेदन भी दिए और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लोकसभा चुनाव में जीतने का भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों की राय आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और महामंत्री (संगठन) डॉ. संदीप को भेजी जाएगी. ताकि वो हरियाणा की वास्तविक स्थिति से अवगत हो सकें. उन्होंने कहा कि हरियाणा में इंडिया गठबंधन या अकेले चुनाव लड़ने पर राष्ट्रीय नेतृत्व जो भी फैसला करेगा आम आदमी पार्टी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मिलकर पूरा संघर्ष करेंगे और चुनाव जीतेंगे. इस बैठक में राज्यस्तर से लेकर फ्रंट लेवल के अधिकारी भी शामिल हुए.
उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार इंडिया गठबंधन को मेयर का पद मिला जो देश के लोगों के लिए बेहद खुशी की बात है. जिस प्रकार चंडीगढ़ मेयर चुनाव में भाजपा द्वारा सरेआम लोकतंत्र की हत्या की गई. इससे भाजपा की हेराफेरी का पर्दाफाश हो गया है और अंत में सत्य की जीत हुई है, जो वोट इन्होंने चुराए थे उन वोटों को सुप्रीम कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के पक्ष में डिक्लेयर किया है और भाजपा को हेराफेरी को सामने ला दिया है. उसके लिए मैं सुप्रीम का आभार व्यक्त करता हूं और देशवासियों को बधाई देता हूं.
आम आदमी पार्टी वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने कहा की सुप्रीम कोर्ट में न्याय की जीत हुई है और बीजेपी के वोटों की चोरी रंगे हाथों पकड़ी गई है. इसके साथ 'इंडिया' गठबंधन की भी जीत की शुरुआत हुई है. दिल्ली और पंजाब के बाद चंडीगढ़ में भी आम आदमी पार्टी का राज होगा. सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से देश में लोकतंत्र मजबूत हुआ है और बीजेपी की तानाशाही की करारी हार हुई है. पूरे देश ने देखा था कि कैसे बीजेपी ने लोकतंत्र की हत्या करने का काम किया था.
ये भी पढ़ें: Gurugram से दिल्ली जा रहे 50 किसानों को पुलिस ने किया डिटेन, भारी पुलिसबल तैनात
उन्होंने कहा कि हमें सुप्रीम कोर्ट से बहुत उम्मीद थी. सुप्रीम कोर्ट ने आठ वोटों को मान्य कर दिया. इससे आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का मेयर चंडीगढ़ में विजयी हुआ. अब दिल्ली पंजाब और चंडीगढ़ के बाद 2024 में हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी. सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से देश की जनता का भी लोकतंत्र में विश्वास कायम होगा और बीजेपी की अलोकतांत्रिक नीतियों पर सुप्रीम मुहर लग गई है. आम आदमी पार्टी हमेशा लोकतंत्र की मजबूती के लिए कार्य करती रहेगी.