शराबनीति को लेकर 16 दिनों बाद फिर शुरू हुई कार्रवाई, दिल्ली, गुरुग्राम, लखनऊ सहित 30 जगहों पर ED की रेड
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1337967

शराबनीति को लेकर 16 दिनों बाद फिर शुरू हुई कार्रवाई, दिल्ली, गुरुग्राम, लखनऊ सहित 30 जगहों पर ED की रेड

एक्साइज पॉलिसी में घोटाले के मामले में मंगलवार सुबह ED के द्वारा दिल्ली, हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद, महाराष्ट्र के मुम्बई, पंजाब और उत्तर प्रदेश सहित कई अन्य राज्यों की 30 से ज्यादा लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. 

शराबनीति को लेकर 16 दिनों बाद फिर शुरू हुई कार्रवाई, दिल्ली, गुरुग्राम, लखनऊ सहित 30 जगहों पर ED की रेड

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में नई शराब नीति के मामले में एक बार फिर ED के द्वारा बड़ी कार्रवाई शुरू की गई है. मंगलवार सुबह ED के द्वारा दिल्ली सहित हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद, महाराष्ट्र के मुम्बई, पंजाब और उत्तर प्रदेश सहित कई अन्य राज्यों की 30 से ज्यादा लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. 

मनीष सिसोदिया के घर पर CBI जांच
सीबीआई ने मनीष सिसोदिया समेत 15 लोगों के खिलाफ 17 अगस्त को एफआईआर दर्ज की थी और उसके दो दिन बाद 19 अगस्त को एक्साइज पॉलिसी में घोटाले के मामले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर CBI की टीम ने छापेमारी की थी. मनीष सिसोदिया, पूर्व एक्साइज कमिश्नर अरावा गोपी कृष्णना के आवास समेत 7 राज्यों में 21 ठिकानों पर CBI की टीम जांच के लिए पहुंची थी. FIR के अनुसार इस पूरे मामले में आबकारी विभाग के मंत्री मनीष सिसोदिया को मुख्य आरोपी बनाया गया है. 

सिसोदिया के अलावा ये चार आबकारी अधिकारी भी थे CBI की रडार पर, इनके यहां भी पड़ा है छापा

मनीष सिसोदिया के साथ इन लोगों को बनाया है आरोपी
1. मनीष सिसोदिया -दिल्ली के उपमुख्यमंत्री
2. अरवा गोपी कृष्णा -पूर्व एक्साइज कमिश्नर
3. पंकज भटनागर – सहायक एक्साइज कमिश्नर
4.मनोज राय – पूर्व कर्मचारी , मेसर्स प्रमोद रिकार्ड, लखनऊ
5.विजय नायर – पूर्व CEO, ओनली मच लाउडर, मुम्बई
6.अमनदीप ढल – निदेशक, मेसर्स ब्रिंडको सेल्स प्राइवेट लिमिटेड
7.आनंद तिवारी – डेप्युटी कमिश्नर, आबकारी विभाग
8.समीर महेंद्रू – एमडी, इंडोस्पिरिट ग्रुप
9. अमित अरोड़ा – मेसर्स बडी रिटेल प्राइवेट लिमिटेड
10 . मेसर्स बडी रेटेल्स प्राइवेट लिमिटेड
11. दिनेश अरोड़ा
12 . मेसर्स महादेव लिकर्स- ओखला, दिल्ली
13 . सनी मारवाह
14.अरुण रामचंद्र पिल्लई
15.अरुण पण्डेय – गुरुग्राम

मनीष सिसोदिया की संपत्ति 
ADR द्वारा दिल्ली विधानसभा चुनाव साल 2015 में मनीष सिसोदिया के पास 9,66,133 रुपये की चल और 32 लाख रुपये की अचल संपत्ति सहित कुल 41, 66, 133 रुपये की कुल घोषित संपत्ति थी. 5 साल बाद उन्होंने जो हलफनामा दायर किया है उसके अनुसार उनके पास वर्तमान में कुल संपत्ति 93, 50, 305 रुपये है, जिसमें उनकी पत्नी की  65 लाख रुपये की स्व-अर्जित अचल संपत्ति शामिल है.