Delhi News: दिल्ली के शातिर लुटेरे की भागने की कोशिश नाकाम, क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2385502

Delhi News: दिल्ली के शातिर लुटेरे की भागने की कोशिश नाकाम, क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में

Crime Branch: दिल्ली क्राइम ब्रांच ने शातिर हथियारबंद लुटेरे को धर दबोचा है. ये अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए दूसरे शहर भाग रहा था.

Delhi News: दिल्ली के शातिर लुटेरे की भागने की कोशिश नाकाम, क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में

Delhi Crime Branch: क्राइम ब्रांच की टीम ने एक शातिर हथियारबंद लुटेरे बिजेंद्र उर्फ ​​गंजा को गिरफ्तार किया है. यह दिल्ली के स्वर्ण जयंती विहार का रहने वाला है. यह आरोपी पुलिस थाना नरेला औद्योगिक क्षेत्र में हुई लूट के मामले में वांछित था. आरोपी को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए दिल्ली से भागने की कोशिश कर रहा था.

पुलिस ने शुरू की जांच 
घटना 2 या 3 जून के रात की है, जब आरोपी और उसके 2 साथियों ने नरेला में 3 अलग-अलग व्यक्तियों से मोबाइल फोन और नकदी लूटी थी. शिकायतकर्ता के विरोध करने पर आरोपियों ने उसकी पिटाई की और उसकी मोबाइल और नकदी छीन ली. इसी दौरान अन्य 2 पीड़ित भी वहां पहुंचे, जिनके साथ भी मारपीट कर उनके मोबाइल और नकदी लूट ली गई. इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. 

ये भी पढ़ें- वो 'खूनी बंटवारा', जब न बदली सिर्फ देश की चौहदी, बल्कि बदल गया 'बचपन का आंगन'

मुखबिरों की सहायता से पता चला  आरोपी का लोकेशन 
इंस्पेक्टर अजय कुमार और इंस्पेक्टर पुखराज के नेतृत्व में सीताराम, अनुज छिकारा, खुशबू, विकेश, सत्यव्रत, मुकेश, कपिल, सचिन और कुसुम की एक टीम गठित की गई थी. एसआई सीताराम और एचसी मुकेश ने आरोपियों की जानकारी जुटाने के लिए क्षेत्र में सक्रियता दिखाई. तकनीकी विश्लेषण और मुखबिरों की सहायता से पता चला कि आरोपी मुंबई भाग गया था. टीम ने मुंबई में उसकी तलाश की, लेकिन वह वहां से फरार हो चुका था. वहीं बाद में टीम को सूचना मिली कि आरोपी वापस दिल्ली में है और किसी अज्ञात स्थान पर भागने की कोशिश कर रहा है. इस सूचना के आधार पर टीम सराय काले खां पहुंची और सतर्कता के साथ आरोपी को पकड़ने में सफल रही. 

Input- Raj Kumar Bhati