BJP पिछले सात दशक से क्यों नहीं बिखरी, नरेंद्र सिंह तोमर ने बताई इसकी वजह
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1262254

BJP पिछले सात दशक से क्यों नहीं बिखरी, नरेंद्र सिंह तोमर ने बताई इसकी वजह

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि भारत के पुनर्निर्माण के लिए कार्यकर्ता का निर्माण जरूरी है.

BJP पिछले सात दशक से क्यों नहीं बिखरी, नरेंद्र सिंह तोमर ने बताई इसकी वजह

फरीदाबाद: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि भारत के पुनर्निर्माण के लिए कार्यकर्ता का निर्माण जरूरी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत सबसे अनुकूल जगह है, जहां विश्व के अन्य देश निवेश करना चाहते हैं. हमारे प्रतिभावान व्यक्ति जो विदेशों में अपनी सेवाएं दे रहे थे अब वे वापस वतन में कार्य करने के लिए आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्र परम वैभव पर पहुंचे तभी हमारी पहचान बनेगी.

ये भी पढ़ें: जेल मंत्री रणजीत सिंह बोले- अधिकारियों को दी जाएंगी गाड़ियां 

इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दल परिवारवाद के कारण देश का हित नहीं सोच पाते, जबकि भाजपा के एक-एक कार्यकर्ता में राष्ट्रवाद की भावना है. इससे हम देश के बारे में ही सोचते हैं. तोमर रविवार को राष्ट्रीय उत्थान में भाजपा का योगदान विषय पर बोल रहे थे. अंतिम सत्र में प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने भी कार्यकर्ता निर्माण पर जोर दिया.
 
तोमर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में अभ्यास वर्ग की पुरानी परंपरा है, जो हमें अन्य पार्टियों से भिन्न रखती है. पार्टी कार्यकर्ता को विचार, सजगता, निर्भिकता इन्हीं वर्गों से प्राप्त होती है. 75 वर्षों में बहुत उतार-चढ़ाव आए हैं. इस समय में अनेक दल टूटे, कुछ खत्म हुए और कुछ परिवारवाद की भेंट चढ़ें, लेकिन भाजपा ऐसा दल है जो 1951 में जनसंघ से शुरू हुआ, जो व्यक्ति विशेष और परिवारवाद से अछूता रहा.

उन्होंने कहा कि भाजपा विचार आधारित कार्य करती है. कार्यकर्ता का बहुआयामी उपयोग हो इसलिए अभ्यास वर्ग इसमें उपयोगी होता है. यह अभ्यास वर्ग कार्यकर्ता की आतंरिक कमजोरी दूर करता है और उर्जावान बनाता है. उन्होंने कहा कि दीनदयाल जी का यह कथन हर कार्यकर्ता को अपने अंदर धारण करना चाहिए कि सत्ता हमारे लिए साध्य नहीं, साधन है. भारत को विश्वगुरू के रूप में प्रतिष्ठित करना, भारत माता की जय-जयकार कराना भाजपा के कार्यकर्ता का लक्ष्य है.

कृषि मंत्री ने कहा कि जब तक भाजपा मंजिल तक नहीं पहुंचेगी तब तक हम सभी कार्यकर्ता विश्राम नहीं करेंगे. भाजपा प्रशिक्षण वर्ग के जरिए पीएम मोदी जैसे कार्यकर्ता का निर्माण करती है जो विश्व में भारत का परचम लहरा रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस और अन्य परिवारवादी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि परिवार आधारित दल राज्य और देश के लिए कोई फल नहीं दे पाए, क्योंकि उनका व्यक्गित स्वार्थ देशहित पर हावी रहा है. ऐसे परिवारवादी दल केवल मैं, मेरा बेटा और कोई नहीं की थ्योरी पर चलते रहे हैं. बहुत सारे दल जातिवाद, भाषावाद, क्षेत्रवाद की राजनीति करते हैं, लेकिन भाजपा राष्ट्रवाद को लेकर राजनीति करती है.

केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि 1953 में श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने आंदोलन शुरू किया, जब यह जनसंघ छोटा दल था तब भी उन्होंने धारा-370 के खिलाफ आंदोलन चलाया और कहा कि एक देश में दो निशान व दो विधान और दो प्रधान नहीं चलेगा. पीएम नरेंद्र मोदी ने श्यामा प्रसाद का कथन सत्य किया और जम्मू-कश्मीर से धारा-370 को हटाकर देश का राजनीतिक परिदृश्य बदला. उन्होंने कहा कि भाजपा के अच्छे कामों पर भी विरोधी दल अपना विरोध जताते रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम बिना झिझके आगे बढ़ रहे हैं. 

नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि भारत एक विकासशील देश है और हमें विकसित होना है. इसके लिए हमें बिना रुके काम करना होगा तभी भारत विश्व गुरू बन पाएगा. प्रशिक्षण वर्ग के अंतिम सत्र की अध्यक्षता करते हुए हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि कार्यकर्ता के जीवन का लक्ष्य क्या होना चाहिए, यह खुद कार्यकर्ता को तय करना है.  उन्होंने प्रशिक्षण वर्ग में पहुंचे सभी पदाधिकारियों से अपील की कि सीखने का क्रम लगातार जारी रखें. अगर हमें और बेहतरी की तरफ जाना है तो हमें सीखने की ललक बनाए रखनी होगी.

धनखड़ ने वर्ग के दौरान आए कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव, मुख्यमंत्री मनोहर लाल, भाजपा के संगठक वी. सतीश, भाजपा राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश, राष्ट्रीय प्रशिक्षण प्रमुख महेश चंद शर्मा, केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े, प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज, संगठन मंत्री रविन्द्र राजू, संघ के प्रांत संघ चालक पवन जिंदल सहित कार्यक्रम की व्यवस्था में लगे सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद किया. धनखड़ ने कहा कि भाजपा के प्रशिक्षण के कार्यक्रम पहले की तरह भविष्य में लगातार चलते रहेंगे ताकि कार्यकर्ताओं में कार्यपद्धति पर चलते हुए कार्य करने की भावना प्रबल रहे.

WATCH LIVE TV

Trending news