Farmers Protest: पंजाब के युवा किसान शुभकरण की मौत के बाद CM भगवंत मान ने एक करोड़ के मुआवजे और बहन को सकारी नौकरी देने का ऐलान किया है. इसके बाद भी किसान संगठन FIR की मांग पर अड़े हुए हैं. उनका कहना है कि FIR दर्ज होने के बाद ही शुभकरण का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
Trending Photos
Farmers Protest: किसान आंदोलन का आज 12वां दिन है, किसान पंजाब के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर डटे हुए हैं. हालांकि, युवा किसान शुभकरण की मौत के बाद दिल्ली कूच के फैसले को 29 फरवरी तक के लिए टाल दिया गया है. वहीं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के गाजीपुर, टिकरी सहित सभी बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. आंदोलन के दौरान अब तक 4 किसानों की मौत हो चुकी है, जिन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए आज कैंडल मार्च निकाला जाएगा.
दिल्ली कूच टला, लेकिन प्रदर्शन जारी रहेगा
किसानों ने शुभकरण की मौत के बाद दिल्ली कूच के फैसले को 29 फरवरी तक टाल दिया है, लेकिन किसानों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. इस बीच किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि 'शंभू और खनौरी में मोर्चों का यह 12वां दिन है. कल किसान मजदूर मोर्चा और एसकेएम (गैर-राजनीतिक) ने फैसला किया कि आज शाम को दोनों सीमाओं पर शहीद किसानों के लिए एक कैंडल मार्च निकाला जाएगा. इसके बाद 25 फरवरी को हम दोनों सीमाओं पर एक सम्मेलन करेंगे, क्योंकि 26 फरवरी को फिर से WTO पर चर्चा होगी. 26 फरवरी की सुबह WTO, कॉरपोरेट घरानों और सरकारों की अर्थियां निकाली जाएंगी. दोपहर में, दोनों सीमाओं पर 20 फीट से अधिक ऊंचे पुतले जलाए जाएंगे. 27 फरवरी को, किसान मजदूर मोर्चा, एसकेएम (गैर-राजनीतिक) देश भर के अपने सभी नेताओं की एक बैठक करेगा. 28 फरवरी को, दोनों फोरम बैठेंगे और चर्चा करेंगे. 29 फरवरी को अगले कदम पर फैसला लिया जाएगा.'
#WATCH | Farmer leader Sarwan Singh Pandher says, "This is the 12th day of the morchas at Shambhu and Khanauri. Yesterday, Kisan Mazdoor Morcha and SKM (non-political) decided that a candle march will be held on both borders today evening, in the memory of martyrs. After this, on… pic.twitter.com/WjK6Czszy0
— ANI (@ANI) February 24, 2024
ये भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली में ठंड ने तोड़ा 5 साल का रिकॉर्ड, फरवरी में 7 डिग्री तक पहुंचा पारा
शुभकरण के अंतिम संस्कार से पहले FIR की मांग
पंजाब के युवा किसान शुभकरण की मौत के बाद CM भगवंत मान ने एक करोड़ के मुआवजे और बहन को सकारी नौकरी देने का ऐलान किया है. इसके बाद भी अब तक शुभकरण का अंतिम संस्कार नहीं हो पाया है. किसान संगठनों की मांग है कि पहले शुभकरण की हत्या की FIR दर्ज की जाए. इसके बाद ही वो उसका अंतिम संस्कार करेंगे.
दिल्ली में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
पंजाब-हरियाणा बॉर्डर के साथ ही दिल्ली से लगी सीमाओं पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. किसान भले हो दिल्ली की सीमा से 200 किलोमीटर दूर है, लेकिन दिल्ली के टिकरी, गाजीपुर सहित सभी बॉर्डर पर रोज की तरह पैरामिलिट्री फोर्स के जवान सुबह से ही अपनी पोजिशन ले लेते हैं. जिससे किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके.