GK Interesting Facts: नील आर्मस्ट्रांग का बाल चुराकर किसने बेच दिया था?
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2388985

GK Interesting Facts: नील आर्मस्ट्रांग का बाल चुराकर किसने बेच दिया था?

GK Questions and Answers PDF: सभी प्रतियोगी परीक्षाओं और जॉब इंटरव्यू में सामान्य ज्ञान के प्रश्न अक्सर पूछे जाते हैं. जीके के कई विषय ऐसे होते हैं, जिनसे कई लोग अपरिचित हो सकते हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए, हमने यहां कुछ महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्न प्रस्तुत किए हैं. ये प्रश्न विशेष रूप से उन लोगों के लिए उपयोगी हो सकते हैं जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. इन प्रश्नों का उत्तर देकर वे अपनी तैयारी को और मजबूत कर सकते हैं. अगर आपको इन सवालों के उत्तर पहले से पता हैं, तो यह आपके लिए एक बेहतरीन रिवीजन का अवसर भी होगा.

 

GK Interesting Facts: नील आर्मस्ट्रांग का बाल चुराकर किसने बेच दिया था?

GK Questions and Answers PDF: सभी प्रतियोगी परीक्षाओं और जॉब इंटरव्यू में सामान्य ज्ञान के प्रश्न अक्सर पूछे जाते हैं. जीके के कई विषय ऐसे होते हैं, जिनसे कई लोग अपरिचित हो सकते हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए, हमने यहां कुछ महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्न प्रस्तुत किए हैं. ये प्रश्न विशेष रूप से उन लोगों के लिए उपयोगी हो सकते हैं जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. इन प्रश्नों का उत्तर देकर वे अपनी तैयारी को और मजबूत कर सकते हैं. अगर आपको इन सवालों के उत्तर पहले से पता हैं, तो यह आपके लिए एक बेहतरीन रिवीजन का अवसर भी होगा.

सवाल - G-20 की स्थापना कब हुई थी?
जवाब - G-20 का गठन 1999 में किया गया था, जिसका उद्देश्य विकसित और विकासशील देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक गवर्नरों को एक साझा मंच पर लाना था.

सवाल - भारत का कौन सा राज्य तीन-तीन राजधानियों वाला है?
जवाब - आंध्र प्रदेश भारत का एकमात्र राज्य है, जिसकी तीन प्रशासनिक राजधानियां हैं.

सवाल - उस देश का नाम बताइए, जिसकी कोई राजधानी नहीं है?
जवाब - नाउरू एक ऐसा देश है, जिसकी कोई औपचारिक राजधानी नहीं है.

ये भी पढ़ें: GK Interesting Facts: सिर्फ स्विच ON-OFF करने के लिए 30 करोड़ सैलरी, फिर भी कोई नहीं तैयार! जानें क्यों?

सवाल - कौन सी चीज़ बाग में हरी, सूखने पर काली और पकने पर लाल हो जाती है?
जवाब - चाय की पत्तियां बगीचे में हरी होती हैं, सूखने पर काली हो जाती हैं, और गर्म पानी में पकाने पर काली चाय लाल हो जाती है.

सवाल - किन देशों में भारतीय करेंसी मान्य है और क्यों?
जवाब - भारतीय रुपया नेपाल, भूटान, बांग्लादेश और मालदीव के कुछ हिस्सों में अनौपचारिक रूप से स्वीकार किया जाता है. जबकि जिम्बाब्वे में इसे औपचारिक रूप से मान्यता मिली है, क्योंकि भारत इन देशों को बड़े पैमाने पर वस्तुओं का निर्यात करता है.

सवाल 5: वो कौन था, जिसने नील आर्मस्ट्रांग का बाल चुराकर किसने बेच दिए थे.
जवाब 5: अपोलो मून मिशन के अंतरिक्ष यात्री नील आर्मस्ट्रांग के काटे हुए कुछ बाल को साल 2004 में एक नाई की दुकान के मालिक ने 3,000 डॉलर में बेचे थे, जिसको लेकर नील आर्मस्ट्रांग ने मुकदमा दर्ज करने की बात कही थी.

कृपया ध्यान दें
यहां दी गई सारी जानकारी इंटरनेट मीडिया पर आधारित है. ज़ी मीडिया इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. बेहतर जानकारी के लिए आपको विशेषज्ञ से संपर्क करने की सलाह दी जाती है.

Trending news