हरियाणा में बार-बार क्यों गुल हो रही है बिजली, कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला ने खोला 'राज'
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1161571

हरियाणा में बार-बार क्यों गुल हो रही है बिजली, कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला ने खोला 'राज'

बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कांग्रेस के बिखराव पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा, जब भी कुछ टूटता है तो उसके टुकड़े दूर-दूर तक गिरते हैं. कांग्रेस अब खत्म होने के कगार पर है.

 

रणजीत सिंह चौटाला

विजय कुमार/सिरसा : हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने प्रदेश में हो रही बिजली किल्लत पर कहा है कि पिछले एक दो दिनों से दिक्कत थी, लेकिन अब वह नहीं रहेगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली के उद्योग एनसीआर में शिफ्ट होने से लोड एकदम से बढ़ गया, जिसकी वजह से सारी दिक्कत हुई लेकिन अब अडानी ग्रुप से बातचीत हो चुकी है और हरियाणा में बिजली की कमी नहीं रहने दी जाएगी.

बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला आज अपने निवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.

आम आदमी पार्टी द्वारा जुलाई से 300 यूनिट बिजली फ्री दिए जाने के बयान पर कटाक्ष करते हुए बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि उन्हें आम आदमी पार्टी से नंबर थोड़े ही लेने हैं. थोड़े ही दिनों में इनका हाल देख लेना. एक विधायक एक पेंशन के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी एक क्षेत्रीय पार्टी है, लेकिन बीजेपी राष्ट्रीय पार्टी है और ऐसे फैसले सबकी सहमति लेने के बाद ही लिए जाते हैं. 

WATCH LIVE TV 

जिन्हें जगह नहीं मिलती, आप में हो जाते हैं शामिल 

आम आदमी पार्टी में लोगों की ज्वाइनिंग के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये वो लोग हैं, जिन्हें कहीं जगह नहीं मिलती. अशोक तंवर पर कटाक्ष करते हुए  रणजीत सिंह ने कहा पहले कांग्रेस में थे फिर अपनी पार्टी बनाई. इसके बाद तृणमूल कांग्रेस में चले गए और अब आम आदमी पार्टी में लेकिन आप ऐसे लोगों को टिकट नहीं देगी.आप टिकट उन्हीं लोहों को देगी जो उनसे पहले से जुड़े हुए हैं.

बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कांग्रेस के बिखराव पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा, जब भी कुछ टूटता है तो उसके टुकड़े दूर-दूर तक गिरते हैं. कांग्रेस अब खत्म होने के कगार पर है.

 

Trending news