शाम 4 बजे तक यमुना नगर में सबसे ज्यादा 68.8% और झज्जर में हुई सबसे कम 52.8% वोटिंग
Advertisement

शाम 4 बजे तक यमुना नगर में सबसे ज्यादा 68.8% और झज्जर में हुई सबसे कम 52.8% वोटिंग

हरियाणा की 18 नगर परिषदों और 28 नगर पालिकाओं में वोटिंग जारी है. शाम 4 बजे तक 59% से अधिक मतदान हो चुका है.

शाम 4 बजे तक यमुना नगर में सबसे ज्यादा 68.8% और झज्जर में हुई सबसे कम 52.8% वोटिंग

चंडिगढ़: हरियाणा की 18 नगर परिषदों और 28 नगर पालिकाओं में वोटिंग जारी है. शाम 4 बजे तक 59% से अधिक मतदान हो चुका है. राज्यभर में अब तक 18 लाख 40 हजार लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में 18 नगर परिषद और 28 नगर पालिकाओं में मतदान शुरू, फतेहाबाद में आपस में भिड़े उम्मीदवार

इस बीच मतदान केंद्रों पर कई जगह हंगामे भी हुए हैं. इस बीच पलवल में अलवर नगर परिषद के वार्ड नंबर 22 पर मतदान केंद्र पर हंगामा हो गया. मतदान करने आए लोगों ने कहा कि उनका वोट पहले ही डाला जा चुका है. प्रत्याशी पर वोटिंग लिस्ट बदलने का आरोप लगाया है. 

बहादुरगढ़ में 3 फर्जी वोटर पकड़े
इधर बहादुरगढ़ में भी 3 फर्जी वोटर पकड़े गए हैं. वार्ड नंबर 29 के बूथ पर ये फर्जी वोटर पकड़े गए हैं. सेक्टर 6 पुलिस ने इन फर्जी मतदाताओं को पकड़ा. पोलिंग ऑफिसर ने पुलिस को शिकायत दी थी, जिसके बाद एसडीएम भूपेंद्र सिंह ने भी मतदान केंद्र का निरीक्षण किया. अधिकतर स्थानों पर शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है.

पंचकूला कमिश्नर ने वोट करने की अपील की
पंचकूला कमिश्नर ऑफ पुलिस डॉ. हनीफ कुरैशी ने पिंजौर वार्ड नं 24 के बूथ का निरीक्षण किया. जी मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि कालका नगर निकाय चुनाव में लोग शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है. पुलिसकर्मी भी पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहे हैं. पंचकूला कमिश्नर ने लोगों से जल्द से जल्द वोट करने की अपील की है.

हिसार की डीसी डॉ. प्रियंका सोनी और एसपी लोकेंद्र सिंह ने भी निकाय चुनाव को लेकर बरवाला का दौरा किया. उन्होंने बूथों का निरीक्षण किया. डीसी डॉ. प्रियंका सोनी ने पुलिस को बेवजह घूमने वाले लोगों को बूथ से निकालने के भी निर्देश दिए. 

फतेहाबाद शहर के वार्ड नंबर 12 के बूथ पर भी हंगामा हो गया. फर्जी वोट डालने आये युवक के साथ हाथापाई हुई. पुलिस को बुलाकर युवक को काबू किया गया, पुलिस जांच में जुटी है.

सिरसा के रानियां के वार्ड न 12 के गर्ल्स स्कूल में बने बूथ पर हंगामा हुआ. यहां फर्जी वोट डालने का आरोप लगाते कहासुनी हो गई. इसके बाद पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.

बता दें कि अंबाला में शाम 4 बजे तक 57.1%, भिवानी में 53.7%, चरखी दादरी में 59.3%, फतेहाबाद में 61.5%, गुरुग्राम में 67.6%, हिसार में 63.8%, झज्जर में 52.8%, जींद में 58.4%, कैथल में 62.1%, करनाल में 62.6%, कुरुक्षेत्र में 60.04%, महेंद्रगढ़ (नारनौल) में अब तक 61.1% वोटिंग हुई है. वहीं मेवात (नूंह) में 67.6%, पलवल में 56.4%, पंचकूला में 57.3%, पानीपत में 59.2%, रेवाड़ी में 67.4%, रोहतक में 62.0%, सिरसा में 59.1%, सोनीपत में 54.6%, यमुना नगर में 68.8% मतदान हो चुका है.

WATCH LIVE TV

Trending news