Hisar Crime News: हरियाणा के हिसार में एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक लड़की से परेशान होकर 9वीं कक्षा के छात्र ने आत्महत्या कर ली.
Trending Photos
Hisar Crime News: हरियाणा के हिसार में अलग ही मामला सामने आया है. यहां एक छात्र ने केवल इसलिए आत्महत्या कर ली, क्योंकि 9वीं कक्षा की एक छात्रा उसे तंग करती थी. छात्र ने घर के पंखे पर फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. वहीं खबर मिलते ही उसके पिता दुबई से हिसार पहुंचे, जहां पहुंचकर उन्होंने स्कूल की दो छात्राओं व स्कूल टीचर पर आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने के आरोप लगाए हैं. मामले में थाना पुलिस ने तीनों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली.
ये भी पढ़ें: Delhi Weather: मानसून की विदाई और सर्दियों की शुरुआत, जानें अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
मृतक की मां ने पुलिस को बताया कि उसका एक बेटा ध्रुव और एक बेटी अलीषा वर्मा है. 14 साल का बेटा ध्रुव अर्बन एस्टेट हिसार स्थित एक निजी स्कूल में कक्षा 9वीं में पढ़ता था. उसका पति दुबई मे प्राइवेट नौकरी करता है. वह 28 सितंबर को जींद में दवाई लेने के लिए गई थी. वहां पर वह अपने एक रिश्तेदार के यहां ठहर गई.
इस दौरान घर से उनकी बेटी अलीषा का फोन आया. उसने बताया कि ध्रुव को उसकी क्लास की लड़की और उसकी सहेलियां परेशान करती हैं. इस कारण वह स्कूल नहीं जाना चाहता. वहीं उसकी मां ने कहा कि मैं दो दिन में घर पर आऊंगी. इसके बाद स्कूल में जाकर उसकी टीचर पूनम और छात्रा व उसकी सहेलियों से बात करूंगी.
महिला ने बताया कि उसके घर पहुंचने से पहले ही बेटे ने घर पर अपने कमरे में पंखे से फंदा लगा लिया. वहीं दादा लीलूराम व परिवार के लोगों ने उसे हिसार के नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. कार्रवाई के लिए उसके पिता संजय का दुबई से आने का इंतजार किया. सोमवार को उसके पिता दुबई से हिसार पहुंचे. इसके बाद उन्होंने मामला दर्ज कराया.
शिकायत में पीड़ित पिता ने पुलिस को बताया कि छात्रा और उसकी सहेली दोस्ती का दबाव डाल रही थी. वो लोग उसे रोजाना परेशान करती थी. उनकी लड़का काफी शरीफ था. उसने दोस्ती करने से मना कर दिया, जिससे वह परेशान हो गया. दोनों छात्राओं से तंग आकर उसके बेटे ने यह कदम उठाया. उन्होंने आरोप लगाया कि छात्रा ने लात मार कर कहा था कि तू लड़कियों जैसा है, किसी से दोस्ती नहीं कर सकता.
वहीं पीड़ित पिता ने बताया कि इससे पहले भी इस बारे में टीचर पूनम से शिकायत की थी, लेकिन वो छात्राओं की तरफदारी करती थी. वो लड़कियों को कुछ कहने की बजाए उल्टे ध्रुव को ही डांटने लगती थी, जिससे ध्रव को स्कूल जाने में परेशानी होने लगी.
वहीं मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिवार के हवाले कर दिया. मृतक की मां संतोष के बयान पर आरोपी छात्रा व स्कूल टीचर के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर किए जाने का केस दर्ज किया है.