Holi Special Trains: होली के त्योहार में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने 16 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इसके लिए अलग से टिकट काउंटर बनाए गए हैं, साथ ही आप ऑनलाइन माध्यम से भी टिकट बुक कर सकते हैं.
Trending Photos
IRCTC Holi Special Trains List: होली के त्योहार में एक महीने से भी कम समय बचा है, ऐसे में सभी लोग अपने-अपने घर जाने की तैयारियों में जुट गए हैं, लेकिन ट्रेन में सीट नहीं मिलने की वजह से परेशान हैं. अगर आप भी घर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. होली के त्योहार में लोगों की भीड़ को देखते हुए रेलवे एक ओर जहां भीड़ प्रबंधन की तैयारी कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 16 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.
होली पर बढाए जाएंगे इन ट्रेनों के फेरे
-आनंद विहार-राजगीर सुपरफास्ट द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 10 फेरे लगाएगी.
-04066/04065 दिल्ली-पटना-दिल्ली सुपरफास्ट 04 फेरे लगाएगी.
-04064/04063 आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनल आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 04 फेरे लगाएगी.
-04068/04067 नई दिल्ली-दरभंगा-नई दिल्ली आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल 06 फेरे लगाएगी.
-04070/04069 आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनल आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 06 फेरे लगाएगी.
-04062/04061 दिल्ली-बरौनी-दिल्ली आरक्षित सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 04 फेरे लगाएगी.
-04060/04059 आनंद विहार टर्मिनल-जयनगर-आनंद विहार टर्मिनल 06 फेरे लगाएगी.
-04412/04411 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल 06 फेरे लगाएगी.
फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन
04518/04517 चंडीगढ़-गोरखपुर-चंडीगढ़ आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल, आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस, 04052/04051 आनंद विहार टर्मिनल-वाराणसी-आनंद विहार टर्मिनल आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन, 04672/04671 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली- श्री माता वैष्णो देवी कटरा आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन, 04053/04054 आनंद विहार टर्मिनल-उधमपुर- आनंद विहार टर्मिनल आरक्षित एसी फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चलेंगी.
ट्रेन संख्या-04048 आनंद विहार से मुजफ्फरपुर के लिए 6 और 8 मार्च को रात 11 बजे चलेगी. यह ट्रेन मुरादाबाद, चंदौसी, लखनऊ, गोरखपुर और हाजीपुर स्टेशन पर ठहरेगी.
ट्रेन संख्या-04412 आनंद विहार से सहरसा के लिए 2,6 और 9 मार्च को चलेगी. यह ट्रेन हापुड़, मुरादाबाद, बरेली, हरदोई, लखनऊ, गोरखपुर, देवरिया मुजफ्फरपुर समेत कई स्टेशन पर ठहरेगी.
ट्रेन संख्या-04060 आनंद विहार से जयनगर के लिए 3, 7 और 10 मार्च को चलेगी.
ट्रेन संख्या-04062 दिल्ली से बरौनी के लिए 3 और 10 मार्च को सुबह 8 बजकर 40 मिनट पर चलेगी. यह ट्रेन अलीगढ़, टुंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन में ठहरेगी.
ट्रेन संख्या-04064 आनंद विहार से जोगबनी के लिए 4 और 11 मार्च को दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर चलेगी.
ट्रेन संख्या-04070 आनंद विहार से सीतामढ़ी के लिए 4, 7 और 11 मार्च को चलेगी.
ट्रेन संख्या-04068 नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस 2, 6 और 9 मार्च को चलेगी.
ट्रेन संख्या-04066 दिल्ली-पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस 4 और 6 मार्च को चलेगी. यह ट्रेन कानपुर जंक्शन, प्रयागराज, वाराणसी, पंडित दयाल उपाध्याय जंक्शन पर ठहरेगी.
होली स्पेशल ट्रेन 6 मार्च से चलना शुरू हो जाएंगी. रेलवे ने इसके लिए अलग से टिकट काउंटर बनाए हैं, साथ ही आप ऑनलाइन माध्यम से भी टिकट बुक कर सकते हैं.