Haryana News: पीएम मोदी के जुमलों के खिलाफ इंडिया गठबंधन लड़ेगा चुनाव- कुमारी सैलेजा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2149748

Haryana News: पीएम मोदी के जुमलों के खिलाफ इंडिया गठबंधन लड़ेगा चुनाव- कुमारी सैलेजा

लोकसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियां पूरे जोरों-शोरों से तैयारी में जुटी गई हैं. एक तरफ चुनाव प्रचार जोरों पर है तो दूसरी तरफ हरियाणा में कांग्रेस और बीजेपी प्रत्याशियों के नाम को अंतिम रूप देने में जुट गई हैं.

 

Haryana News: पीएम मोदी के जुमलों के खिलाफ इंडिया गठबंधन लड़ेगा चुनाव- कुमारी सैलेजा

Yamuna Nagar News: लोकसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियां पूरे जोरों-शोरों से तैयारी में जुटी गई हैं. एक तरफ चुनाव प्रचार जोरों पर है तो दूसरी तरफ हरियाणा में कांग्रेस और बीजेपी प्रत्याशियों के नाम को अंतिम रूप देने में जुट गई हैं.  यमुनानगर पहुंची कुमारी शैलजा ने कई मुद्दों पर अपनी राय दी. उन्होंने कहा कि इस बार का चुनाव इंडिया गठबंधन मोदी के जुमलों के खिलाफ लड़ेगा. उन्होंने यह भी कहा कि मेरी इच्छा विधानसभा चुनाव लड़ने की है. 

मुद्दे तो बहुत है जैसे महंगाई, बेरोजगारी
हरियाणा में बीजेपी और कांग्रेस ने अभी तक लोकसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान नहीं किया है. वहीं लोग प्रत्याशियों के नाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन लोकसभा चुनाव और प्रत्याशियों को लेकर लगातार दोनों तरफ से बयानबाजी जारी है. यमुनानगर में एक निजी कार्यक्रम में पहुंची कुमारी शैलजा ने बातचीत के दौरान कई बड़ी बातें कही. कुमारी शैलजा ने कहा कि इस बार का चुनाव इंडिया गठबंधन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जुमले के खिलाफ लड़ेगा. इस बार मुद्दे तो बहुत है जैसे महंगाई, बेरोजगारी लेकिन जो वादे और जो गारंटी है वह सिर्फ जुमलेबाजी है. 

ये भी पढ़ें- दिल्ली में 40 फीट गहरे बोरवेल में गिरा बच्चा, राहत बचाव कार्य में जुटी NDRF

 कुमारी शैलजा कहां से सड़ेंगी चुनाव 
कुमारी शैलजा ने कहा कि इंडिया गठबंधन पूरी ताकत के
साथ लोकसभा चुनाव लड़ेगा. मेरी इच्छा विधानसभा चुनाव लड़ने की है, लेकिन हाईकमान जो आदेश देगा उसे भी मैं मानूंगी. उन्होंने बात-चीत के दौरान इशारों ही इशारों में बड़ी बात बोली, उन्होंने बातचीत में संकेत दिए की सभी बड़े नेता अपने खास प्रत्याशी को लोकसभा की टिकट दिलाना चाहते हैं. ऐसा हर पार्टी में चलता है. अब देखना होगा कि कांग्रेस की जो लिस्ट आती है उसमें कुमारी शैलजा क्या लोकसभा चुनाव लड़ेंगी. अगर वह चुनाव लड़ती हैं तो क्या वह अंबाला या सिरसा कौन सी सीट से चुनी जाएंगी. 

Input- KULWANT SINGH