Brain Twister: किस रंग को देखकर कुत्ता गुस्सा हो जाता है?
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2477170

Brain Twister: किस रंग को देखकर कुत्ता गुस्सा हो जाता है?

Brain Twister: आज के समय में किसी जीके (G.K), क्विज (Quiz) और  करेंट अफेयर्स के सवाल (Current Affairs) के सवाल हर जगह दिखने को मि जाएंगे. ऐसे में चलिए देखिए इन सवालों के बारे में. क्या आपको पता है कुत्ता किस रंग को देखकर गुस्सा हो जाता है?

Which Colour makes Dogs Angry

Brain Twister with Answer: ब्रेन ट्विस्टर के सवालों में क्विज से लेकर कई तरह के सवालों का सामना करने का मौका मिलता है. इसी कड़ी में आज हम आपके लिए जनरल नॉलेज (General Knowledge), करेंट अफेयर्स (Current Affairs), क्विज (Quiz) और पहेलियों (Riddle Question Answer) से जुड़े कुछ रोचक सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं. ये सवाल न केवल आपका मनोरंजन करेंगे, बल्कि आपके ज्ञान को भी बढ़ाएंगे.

सवाल 1: किस मुगल बादशाह की सेना में सबसे ज्यादा हिंदू सेनापति शामिल थे?  
जवाब 1: सबसे ज्यादा हिंदू सेनापति औरंगजेब की मुगल सेना में थे.

सवाल 2: वह कौन सी जगह है, जहां से लॉर्ड कैनिंग ने 1858 में क्राउन ब्रिटिश शासन की घोषणा की थी?  
जवाब 2: लॉर्ड कैनिंग ने 1858 में बंगाल से क्राउन ब्रिटिश शासन की घोषणा की थी.

ये भी पढ़ें: Riddle Questions: किस चीज को चाहे जितना भी काटो, उसका आकार नहीं बदलता?

सवाल 3: मुस्लिम लीग ने पाकिस्तान की मांग कब की थी?  
जवाब 3: 1940 में मुस्लिम लीग ने भारत से अलग एक नया देश पाकिस्तान बनाने की मांग की थी.

ये भी पढ़ें: Riddle Questions: किस चीज को चाहे जितना भी काटो, उसका आकार नहीं बदलता?

सवाल 4: भारत में 10 रुपये का सिक्का बनाने में कितना खर्च आता है?  
जवाब 4: भारत में 10 रुपये का सिक्का बनाने की लागत लगभग 3 रुपये होती है.

सवाल 5: एक लड़की की उम्र 26 साल है, लेकिन उसकी मां की उम्र केवल 22 साल है, यह कैसे संभव है?  
जवाब 5: वह लड़की की सौतेली मां है, इसलिए यह स्थिति संभव है.

ये भी पढ़ें: Riddle Questions: किस चीज को चाहे जितना भी काटो, उसका आकार नहीं बदलता?

सवाल 6: कुत्ता किस रंग को देखकर गुस्सा हो जाता है?  
जवाब 6: कुत्ता काले रंग को देखकर गुस्सा हो जाता है.

Disclaimer: ये खबर आम मान्यताओं और इंटरनेट मीडिया की सहायता से बनाई गई है. ज़ी मीडिया किसी भी दावे की पुष्टि नहीं करता. किसी भी विशेष परिस्थिति में या जानकारी के लिए आपको विशेषज्ञ की मदद लेने की सलाह दी जाती है.

Trending news