Brain Twister: किस सल्तनत के बीच चला था इतिहास का सबसे छोटा 38 मीनट का युद्ध?
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2477183

Brain Twister: किस सल्तनत के बीच चला था इतिहास का सबसे छोटा 38 मीनट का युद्ध?

Brain Twister: आज हम आपके लिए जनरल नॉलेज, करेंट अफेयर्स, और मजेदार क्विज से जुड़े कुछ दिलचस्प सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं. ये सवाल न केवल आपको नई जानकारियां देंगे बल्कि आपके ज्ञान को भी बढ़ाएंगे. चाहे आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हों या सामान्य जानकारी में रुचि रखते हों, ये रोचक सवाल आपके लिए बेहद मददगार साबित होंगे.

which is the worlds shortest war

Brain Twister: आजकल जीके (G.K), क्विज (Quiz), और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) के सवाल लगभग हर जगह पूछे जाते हैं. इसी कड़ी हम आज आपके लिए जनरल नॉलेज (General Knowledge), करेंट अफेयर्स (Current Affairs), क्विज (Quiz), और पहेलियों (Riddle Question Answer) से संबंधित कुछ दिलचस्प सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं. ये प्रश्न न सिर्फ आपका मनोरंजन करेंगे, बल्कि आपके ज्ञान में भी वृद्धि करेंगे.

सवाल 1 - किस स्थान को "दुनिया की छत" कहा जाता है?
जवाब 1 - तिब्बती पठार, जिसे पामीर पठार भी कहते हैं उसको "विश्व की छत" के नाम से जाना जाता है. इसे यह नाम इसलिए मिला है क्योंकि यह ऊंचाई पर स्थित है. यह क्षेत्र तिआन शान, काराकोरम, कुनलुन और हिंदू कुश पर्वतमालाओं के साथ हिमालय के मिलन बिंदु पर स्थित है.

सवाल 2 - इतिहास में सबसे छोटा युद्ध कितनी देर चला था?
जवाब 2 - दुनिया का सबसे छोटा युद्ध ब्रिटिश साम्राज्य और पूर्वी अफ्रीका के जांजीबार सल्तनत के बीच लड़ा गया था. यह संघर्ष केवल 38 मिनट तक चला था.

ये भी पढ़ें: Riddle Test: वो क्या है जिसे जितना खींचो उतना ही छोटा होता है?

 

सवाल 3 - वह कौन सा देश है, जहां पर दो राष्ट्रपति होते हैं?
जवाब 3 - सैन मारिनो (San Marino) वह देश है, जहां एक साथ दो राष्ट्रपति कार्यरत होते हैं.

सवाल 4 - काले झंडे का क्या प्रतीकात्मक अर्थ होता है?
जवाब 4 - काला झंडा अक्सर विरोध का प्रतीक माना जाता है.

सवाल 5- कौन सा जीव है जो तीन साल तक सो सकता है?
जवाब 5 - समुद्री घोंघा एक ऐसा प्राणी है, जो लगातार तीन साल तक सो सकता है.

ये भी पढ़ें: Riddle Test: वो क्या है जिसे जितना खींचो उतना ही छोटा होता है?

सवाल 6 - किस जानवर की दृष्टि सबसे तेज होती है?
जवाब 6 - पेरग्रिन फाल्कन की दृष्टि सबसे तीव्र होती है. यह बाज प्रति सेकंड लगभग 130 फ्रेम देख सकता है.

ये भी पढ़ें: Riddle Test: वो क्या है जिसे जितना खींचो उतना ही छोटा होता है?

सवाल 7 - ऐसा कौन सा शहर है, जिसका नाम तीन अलग-अलग भाषाओं से मिलकर बना है?
जवाब 7 - अहमदाबाद एकमात्र ऐसा शहर है, जिसका नाम तीन भाषाओं के मिश्रण से बना है.

Disclaimer: ये खबर आम मान्यताओं और इंटरनेट मीडिया की सहायता से बनाई गई है. ज़ी मीडिया किसी भी दावे की पुष्टि नहीं करता. किसी भी विशेष परिस्थिति में या जानकारी के लिए आपको विशेषज्ञ की मदद लेने की सलाह दी जाती है.

Trending news