Arvind Kejriwal: दिल्ली की केजरीवाल सरकार की नई आबकारी नीति 2021-22 को लेकर LG वीके सक्सेना ने CBI जांच की सिफारिश की है. इसके बाद से ही केन्द्र सरकार और दिल्ली सरकार के द्वारा एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप की राजनीति शुरू हो गई है. दोपहर 1 बजे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके केन्द्र सरकार पर निशाना साधा, तो वहीं बीजेपी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करके केजरीवाल सरकार पर सवालों की बौछार कर दी.
बीजेपी को हमलावर होता देख अब आप के मंत्रियों ने भी इस मुद्दे पर केन्द्र सरकार को आड़े हाथों लिया है, केन्द्र की मोदी सरकार अलग-अलग राज्यों में आप की बढ़ती लोकप्रियता के कारण परेशान हो गई है और जानबूझ कर मनीष सिसौदिया को फंसा रही है. जैसी टिप्पणियां की हैं.
राष्ट्रीय प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज की प्रतिक्रिया
आम आदमी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने मनीष सिसौदिया पर CBI जांच को पीएम मोदी की बौखलाहट बताया. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि भारत और विदेशों में अरविंद केजरीवाल की बढ़ती लोकप्रियता से पीएम मोदी परेशान है, इसीलिए उपराज्यपाल, आप के मंत्रियों और नेताओं के ऊपर झूठे केस लगा रहे हैं. मनीष सिसोदिया भारत के सबसे बेहतरीन शिक्षा मंत्री हैं, जिन्हें हर बच्चा शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम के लिए जानता है, भाजपा ने उन्हें आरोपी बना दिया. मोदी सरकार ने नीरव मोदी, विजय माल्या जैसे लोगों को देश से बाहर भेज दिया, लेकिन मनीष सिसौदिया उनके लिए आरोपी हैं.
विधायक अतिशी की प्रतिक्रिया
आप विधायक अतिशी ने कहा कि- पीएम मोदी को अरविंद केजरीवाल के कामों के कारण उनकी बढ़ती लोकप्रियता के कारण नींद नहीं आ रही है, तो वो नींद की गोली ले सकते हैं. वो हमे डराने की कितनी भी कोशिश कर लें हम केजरीवाल के सिपाही है, हम डरने वाले नही हैं. अभी तक जो भी डेटा दिया गया उसमे कुछ भी फैक्ट नही है. कुछ महीने पहले मुख्यमंत्री ने खुद घोषणा कर दी थी कि उन्हें पता लगा है कि सतेंद्र जैन के बाद मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करने की तैयारी है. मनीष वो मंत्री है जिन्होंने दिल्ली में पढ़ने वाले 20 लाख बच्चों का भविष्य बदला है.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर और दफ्तर में रेड की. सीबीआई ने उपमुख्यमंत्री के दफ्तर और घर में भी रेड डाली. 400 फाइल 6 महीनें दिल्ली सरकार की फाइल्स शुंगलू समिति ने अपने पास रखी, लेकिन आज तक किसी एजेंसी को कुछ भी नही मिला. बीजेपी के सभी आरोप झूठ हैं.
मनीष सिसोदिया की प्रतिक्रिया
अपने ऊपर लग रहे आरोपों के बीच मनीष सिसोदिया ने इसे पीएम मोदी का केजरीवाल से डर बताया. साथ ही कहा कि पीएम मोदी से लोगों का मोहभंग हो गया है. अब केजरीवाल से ही देश को उम्मीद है. जैसे-जैसे 'आप' का देश भर में प्रभाव बढ़ेगा, अभी और बहुत झूठे केस होंगे. पर अब कोई जेल केजरीवाल और 'आप' को नहीं रोक सकती. भविष्य 'आप' का है, भविष्य भारत का है.
राज्यसभा सदस्य संजय आजाद
संजय आजाद ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि 'आप' के कामों से भयभीत होकर पीएम मोदी ने ये दूसरा केस दर्ज कराया है. सीएम केजरीवाल की वजह से पीएम मोदी की रातों की नींद उड़ गई है इसलिए वो ये झूठे केस करवा रहे हैं.
Watch Live TV