Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.
Trending Photos
Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.
Delhi News: दिल्ली के एलजी को संविधान को समझने की जरूरत है- सौरभ भारद्वाज
#WATCH | Delhi minister and AAP leader Saurabh Bharadwaj says, "...Delhi LG (Vinai Kumar Saxena) needs to understand the Constitution...Water, health, environment and forest are all transferred subjects of the elected govt...When we tell him our problems, he says that they are… pic.twitter.com/pJz3lkjB1I
— ANI (@ANI) April 8, 2024
EID 2024: महरौली की मजस्जिद में नहीं अदा की जाएगी ईद की नमाज, HC ने नहीं दी अनुमति
दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोमवार को महरौली स्थित अखुंदजी मस्जिद स्थल पर रमजान के महीने और ईद के दौरान नमाज अदा करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया।
अरविंद केजरीवाल की याचिका पर दिल्ली HC कल आदेश सुनाएगा
आबकारी नीति मामले में अरविंद केजरीवाल की याचिका पर दिल्ली HC कल आदेश सुनाएगा. केजरीवाल ने इस केस में अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देने के साथ-साथ अंतरिम राहत के तौर पर रिहाई की मांग भी की है.
Hisar News: कल मुख्यमंत्री नायब सैनी जाएंगे हिसार के उकलाना, विजय संकल्प रैली को करेंगे संबोधित
Delhi News: घोटाला इतना बड़ा है कि जांच एजेंसियां वहां तक पहुंचने की कोशिश करेंगी. अरविंद केजरीवाल ने शराब घोटाले में आतिशी और सौरभ भारद्वाज का नाम दिया. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आतिशी ने दुर्गेश पाठक और राघव चड्ढा का नाम लिया- Manoj Tiwari
#WATCH | Delhi BJP MP Manoj Tiwari says, "The scam is so big that investigating agencies will try to reach there. Arvind Kejriwal gave Atishi & Saurabh Bhardwaj's name in the liquor scam. During a press conference, Atishi named Durgesh Pathak & Raghav Chadha...My stand is that… pic.twitter.com/dHvTo7iDbl
— ANI (@ANI) April 8, 2024
Delhi News: दिल्ली में TMC का चुनाव आयोग से CBI, ED, IT के प्रमुखों को बदलने को लेकर प्रदर्शन
#WATCH | Delhi: TMC MP Dola Sen says, "...We have appealed to the Election Commission to change the chiefs of NIA, CBI, ED and Income Tax and we are sitting on a 24-hour peaceful protest with this demand..."
The TMC leaders have been detained by Delhi Police. pic.twitter.com/WiAMO0YZbB
— ANI (@ANI) April 8, 2024
Kurukshetra AAP Rally: पंजाब के मुख्यमंत्री और आप नेता भगवंत मान ने कुरूक्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार सुशील गुप्ता के पक्ष में रोड शो किया
#WATCH | Kurukshetra, Haryana: Punjab CM and AAP leader Bhagwant Mann holds roadshow in favour of party's Kurukshetra candidate Sushil Gupta
BJP has fielded Naveen Jindal from the Kurukshetra seat.#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/o9PVUAIsXm
— ANI (@ANI) April 8, 2024
Delhi News: CM केजरीवाल के निजी सचिव विभव से ED की पूछताछ हुई खत्म, दुर्गेश पाठक से पूछताछ जारी
आबकारी घोटाले में अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव विभव से पूछताछ हुई खत्म करीब 3 बजे ED दफ्तर से निकले विभव. जबकि आप विधायक दुर्गेश पाठक से अभी भी ED कर रही है पूछताछ. 2 बजे के करीब पहुंचे थे दुर्गेश पाठक.
Haryana Breaking News: CM नायब सिंह के साथ करेंगे शाम 7 बजे बैठक, लोकसभा चुनाव को लेकर होगा मंथन
Congress: ECI के ऑफिस जाने के बाद कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, प्रधानमंत्री ने हमारे घोषणापत्र में मुस्लिम लीग को दर्जा दिया, उस पर हमने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई
#WATCH | Congress leader Pawan Khera says, "We raised many issues, we lodged a strong objection to the way the Prime Minister gave the status of Muslim League to our manifesto. We also expressed our views on the Prime Minister's hoardings in universities...Since elections have… pic.twitter.com/Dr3FDK4NfR
— ANI (@ANI) April 8, 2024
Haryana News: भूपेंद्र हुड्डा से मिलने पहुंचे चौधरी बीरेंद्र सिंह, कल थामेंगे कांग्रेस का हाथ
Nishan Singh: जजपा के प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह ने छोड़ा पार्टी का साथ
जजपा के प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह द्वारा पार्टी छोड़ने पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला का बड़ा बयान. बोले कि निशान सिंह ने पार्टी क्यों छोड़ी इस बारे कोई जानकारी नहीं है. निशान सिंह से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया जाएगा. बातचीत होने के बाद भी सही कारणों का पता चलेगा. इस बारे में मीडिया से जानकारी मिली है. उन्होंने कहा कि निशान सिंह को मनाने की कोशिश करेंगे. साथ ही कहा कि मझधार में पार्टी नहीं छोड़ने के लिए उनसे अनुरोध बारे किया जाएगा. बुरे वक्त भी साथ रहने की बात कही.
Arvind Kejriwal को जेल में डालकर, लोकतंत्र की हत्या कर, BJP ने अपनी तबाही को खुद न्योता दिया: Atishi
समय आ गया है कि अब हमारा देश साथ मिलकर दिखाए कि @ArvindKejriwal को जेल में डालकर, लोकतंत्र की हत्या कर, भाजपा ने अपनी तबाही को ख़ुद न्योता दे दिया है।
जंग लोकतंत्र के लिए है। लोकतंत्र बचाने के लिए, देश का हर नागरिक अब भाजपा को जवाब देगा। और जेल का जबाव, अब वोट से दिया जाएगा।… https://t.co/4j00o6HlqY
— Atishi (@AtishiAAP) April 8, 2024
Delhi News: कांग्रेस नेताओं का प्रतिनिधिमंडल- मुकुल वासनिक, सलमान खुर्शीद, पवन खेड़ा, गुरदीप सिंह सप्पल का चुनाव आयोग कार्यालय पहुंचा.
Delhi News: कांग्रेस नेताओं का प्रतिनिधिमंडल- मुकुल वासनिक, सलमान खुर्शीद, पवन खेड़ा, गुरदीप सिंह सप्पल का चुनाव आयोग कार्यालय पहुंचा.
Delhi News: कांग्रेस नेताओं का प्रतिनिधिमंडल- मुकुल वासनिक, सलमान खुर्शीद, पवन खेड़ा, गुरदीप सिंह सप्पल का चुनाव आयोग कार्यालय पहुंचा.
Lok Sabha Election Campaign: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के बस्तर में रैली को कर रहे संबोधित
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi addresses a public rally in Bastar, Chhattisgarh#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/YHKIYevKkr
— ANI (@ANI) April 8, 2024
Delhi Lok Sabha Elections 2024: आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 'जेल का जवाब वोट से' अभियान शुरू किया
#WATCH | Aam Aadmi Party launches 'Jail Ka Jawaab Vote Se' campaign for Lok Sabha elections 2024. pic.twitter.com/vdgpr3NQMS
— ANI (@ANI) April 8, 2024
Elvish Yadav: एल्विश यादव और उसके दोस्तों के फोन फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे गए
एल्विश यादव मामले में नोएडा पुलिस ने एल्विश और उसके दोस्त ईश्वर और विनय के मोबाइल फोन फोरेंसिक जांच के लिए गाजियाबाद भेजे. इन 3 मोबाइल फोन के जरिए पुलिस उस डेटा का रिट्रीव करना चाहती है, जो एल्विश यादव और उसके दोस्तों ने डिलीट किया था.
Delhi News: अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग वाली याचिका पर HC ने जाहिर की नाराजगी
दिल्ली HC ने अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग वाली याचिका पर नाराजगी जाहिर की. AAP के पूर्व MLA संदीप कुमार ने यह याचिका दायर की थी. कोर्ट ने फटकार लगाते हुए कहा कि कार्यवाहक चीफ जस्टिस मनमोहन की अध्यक्षता वाली बेंच पहले ही इस तरह की मांग वाली दो याचिकाओ को खारिज कर चुकी है, फिर भी ये नई याचिका दाखिल की गई. ये पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन (PIL)न होकर पब्लिसिटी हासिल करने के लिए दाखिल की गई याचिका है. आप पर भारी जुर्माना लगना चाहिए. जस्टिस सुब्रमण्यम प्रसाद की बेंच ने ये मामला इस मसले पर पहले सुनवाई कर चुकी जस्टिस मनमोहन की अध्यक्षता वाली बेंच को भेजा. केस अब 10 अप्रैल को सुनवाई पर आएगा.
Delhi News: दिल्ली विधानसभा से बीजेपी के विधायकों को मार्शल आउट किया गया
दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ने जल बोर्ड और पानी की समस्या को लेकर चर्चा की मांग की. विधानसभा में विपक्ष ने प्ले कार्ड भी दिखाना शुरू किया, जिसके बाद बीजेपी के विधायकों को मार्शल आउट किया गया.
Sanjay Singh: 6 कंपनियों ने भाजपा को 600 करोड़ रुपए का चंदा दिया है
Delhi: इलेक्टोरल बॉन्ड पर AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, इलेक्टोरल बॉन्ड के नाम पर भ्रष्टाचार हुआ, टैक्स में छूट दी गई. सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद कि उन्होंने पूरा डेटा जनता के सामने रखा गया. मैं जो खुलासा कर रहा हूं उसकी पूरी शृंखला यह है कि 33 कंपनियां ऐसी हैं जिन्होंने सात साल में 1 लाख करोड़ रुपए का घाटा उठाया है और भाजपा को 450 करोड़ रुपए का चंदा दिया है. 17 कंपनियां ऐसी हैं जिन्होंने या तो शून्य टैक्स चुकाया है या फिर उन्हें टैक्स में छूट मिली है. 6 कंपनियों ने भाजपा को 600 करोड़ रुपए का चंदा दिया है. एक कंपनी ने अपने मुनाफे से तीन गुना ज्यादा चंदा दिया. एक ऐसी कंपनी है जिसने अपने मुनाफे का 93 गुना दान कर दिया है. तीन कंपनियां हैं जिन्होंने 28 करोड़ रुपए का चंदा दिया है और शून्य कर का भुगतान किया है.
Lok Sabha Elections 2024: असम के डिब्रूगढ़ में रोड शो करेंगी मंत्री आतिशी
#WATCH | Dibrugarh, Assam: Delhi Minister & AAP leader Atishi says, "AAP has always got love from the people of Assam, they have faith in AAP and hence we are contesting on two seats here... It's sad that the way the alliance has been formed in the other states, it should have… pic.twitter.com/h90enxtdRo
— ANI (@ANI) April 8, 2024
Delhi News: दवाओं का कमी पर बोले मंत्री सौरभ भारद्वाज
#WATCH | Delhi Minister Saurabh Bharadwaj says, "For several days, reports have been coming from the ground that there is a shortage of medicines in Mohalla clinics and hospitals. I have given written directions to the Health Secretary and Chief Secretary Naresh Kumar. They have… pic.twitter.com/BBBnr5d0lZ
— ANI (@ANI) April 8, 2024
Punjab News:आनंदपुर साहिब लोकसभा सीट से AAP उम्मीदवार मालविंदर सिंह कंग ने मोहाली में चुनाव प्रचार किया
#WATCH | Punjab: AAP candidate from Anandpur Sahib Lok Sabha seat Malvinder Singh Kang holds election campaign in Mohali. pic.twitter.com/pdjXhBmblm
— ANI (@ANI) April 8, 2024
Delhi Excise Policy Case: के कविता की जमानत याचिका खारिज
Delhi excise policy case | Rouse Avenue court dismisses
interim bail application of BRS MLC K Kavitha.She had sought interim bail on the grounds of the school examinations of her minor son. She is in judicial custody after the ED remand in the excise policy case.
(File photo) pic.twitter.com/cYgL2Y1wSB
— ANI (@ANI) April 8, 2024
AAP Lok Sabha Elections 2024 Campaign: आज होगा AAP का लोकसभा कैंपेन लॉन्च
आज दोपहर 12 बजे AAP का लोकसभा कैंपेन लॉन्च होगा. प्रेस कांफ्रेंस करके AAP कैंपेन लॉन्च करेगी. संजय सिंह, संदीप पाठक, गोपाल राय और सौरभ भारद्वार करेंगे कैंपेन लॉन्च.
Kurukshetra Lok Sabha Elections 2024: सुशील गुप्ता के समर्थन में आज CM भगवंत मान कुरुक्षेत्र में करेंगे रोड शो
हरियाणा की सभी 10 सीटों में कांग्रेस और AAP मिलकर चुनाव लड़ रही है. 10 में से 9 सीटों पर कांग्रेस और कुरुक्षेत्र से AAP के सुशील गुप्ता मैदान में हैं. सुशील गुप्ता लगातार लोगों के बीच जाकर INDIA गठबंधन को वोट देने की अपील कर रहे हैं. वहीं आज पंजाब CM भगवंत मान भी सुशील गुप्ता के समर्थन में रोड शो करेंगे.
Haryana News: मंत्रियों और विधायकों के साथ बैठक करेंगे CM नायब सैनी
मुख्यमंत्री नायब सैनी मंत्रियों से CM आवास पर शाम 5 बजे बैठक करेंगे. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी मौजूद रहेंगे. इसके बाद शाम 7 बजे विधायकों से लोकसभा चुनाव को लेकर CM अहम बैठक करेंगे. वहीं विधायकों और मंत्रियों के साथ रात्रि भोज भी करेंगे.
Delhi News: दिल्ली में दवाइयों की कमी को लेकर मंत्री सौरभ भारद्वाज का ट्वीट
आज दिल्ली विधानसभा में नियम 54 के तहत दिल्ली के अस्पतालों में हो रही दवाइयों की कमी पर चर्चा है।
ज्ञात हो मुख्यसचिव और स्वास्थ्य सचिव कह रहे हैं कि दवाइयों की कमी नहीं है। pic.twitter.com/iib0nAeCCR— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) April 8, 2024
Delhi News:पूर्व डीजीपी विजय कुमार ज्वाइन कर रहे भाजपा
पूर्व डीजीपी विजय कुमार कर रहे भाजपा ज्वाइन, 1 महीने पहले ही वो यूपी डीजीपी के पद से रिटायर हुए हैं. विजय कुमार की पत्नी अनुपमा कुमारी ने भी भाजपा ज्वाइन की.
Delhi News: एंटी स्नैचिंग सेल की टीम ने किया जेबकतरों के गिरोह का भंडाफोड़
साउथ वेस्ट जिले की एंटी स्नैचिंग सेल की टीम ने जेबकतरों के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इसके साथ ही 5 शातिर और सक्रिय जेबकतरों को गिरफ्तार किया. गिरोह के सदस्य गौतमबुद्ध नगर, उत्तर प्रदेश से आते थे और दिल्ली में चलती बसों से मोबाइल फोन पर्स चुराते थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी हुए 12 मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं.
Delhi News: AITC का 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग की पूर्ण पीठ से मुलाकात करेंगे
#WATCH | West Bengal: A ten-member AITC delegation departs from the Kolkata airport for Delhi.
They will meet the the full bench of the Election Commission, in Delhi, today. pic.twitter.com/zWs2K42jtq
— ANI (@ANI) April 8, 2024
Haryana Breaking News: JJP के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह हो सकते हैं कांग्रेस में शामिल- सूत्र
लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा में JJP को बड़ा झटका लग सकता है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जेजेपी के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह की पार्टी छोड़ने की संभावना है. वो JJP छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं.
Lok Sabha Elections 2024: वाशिंगटन डीसी में PM मोदी के समर्थन में फ्लैग मार्च
US: In the capital city of Washington DC, people assembled at the reflection pond of Capitol Hill wearing 'Modi ka Parivar March' T-shirts, holding US, India and BJP flags. They marched towards the Washington Monument displaying placards with slogans of PM Narendra Modi. The… pic.twitter.com/6Xf4P0Dnru
— ANI (@ANI) April 8, 2024
Haridwar News: सोमवती अमावस्या के अवसर पर भक्तों ने गंगा नदी में लगाई डुबकी
#WATCH | Haridwar, Uttarakhand: Devotees take a holy dip in Ganga River on the occasion of 'Somvati Amavas'. pic.twitter.com/k8GenFoAkd
— ANI (@ANI) April 8, 2024
Fatehabad News: सिरसा विधायक और हरियाणा लोकहित पार्टी के अध्यक्ष गोपाल कांडा ने किया BJP की बड़ी जीत का दावा
#WATCH | Fatehabad: Sirsa MLA and Haryana Lokhit Party President Gopal Kanda says, "... Our party-Haryana Lokhit Party is in support of the BJP... The victory in 2024 will be bigger than 2019..." (07.04) pic.twitter.com/4ABT72VapH
— ANI (@ANI) April 7, 2024
Delhi News: संजय सिंह की याचिका पर SC में सुनवाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री को लेकर विवादित बयान के चलते मानहानि का मुकदमा झेल रहे आप नेता संजय सिंह की याचिका पर आज SC सुनवाई करेगा.
Delhi Liquor Policy Scam : आज आएगा के. कविता की जमानत पर फैसला
शराब नीति घोटाले में जेल में बंद तेलंगाना के पूर्व CM केसीआर की बेटी के. कविता की जमानत पर फैसला आएगा.
Arvind Kejeiwal: AAP आज से शुरू करेगी नया अभियान
दिल्ली आबकारी नीति मामले में ED ने 21 मार्च को CM केजरीवाल को गिरफ्तार किया, जिसके बाद से AAP केंद्र सरकार पर हमलावर है. वहीं आज आम आदमी पार्टी कार्यालय से एक नए अभियान की शुरुआत होगी, जिसकी जानकारी मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दी.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.