Delhi-NCR Haryana Live Updates: केंद्रीय मंत्री अमित शाह के नाम पर करोड़ों की ठगी, स्पेशल सेल ने मुकदमा किया दर्ज
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1275707

Delhi-NCR Haryana Live Updates: केंद्रीय मंत्री अमित शाह के नाम पर करोड़ों की ठगी, स्पेशल सेल ने मुकदमा किया दर्ज

कारोबारी ने केंद्र गृह मंत्री अमित शाह के नाम पर 100 करोड़ रुपये की ठगी को दिया अंजाम. जिसका 2 करोड एडवांस दिया गया. मगर इस मामले में अभी तक कोई गिराफ्तारी नहीं हुई है.

 

Delhi-NCR Haryana Live Updates: केंद्रीय मंत्री अमित शाह के नाम पर करोड़ों की ठगी, स्पेशल सेल ने मुकदमा किया दर्ज
LIVE Blog

दिल्ली में भारत के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नाम का इस्तेमाल करके, मुंबई के कारोबारी से करोड़ों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है जिसमें स्पेशल सेल ने जुलाई की शुरुआत में मुकदमा दर्ज किया. मुंबई के कारोबारी प्रवल चौधरी ने स्पेशल सेल में जो शिकायत दी थी उसमें राहुल शाह, अनीश बंसल और बृजेश रतन नाम के व्यक्तियों पर दो करोड़ की ठगी का आरोप लगाया है. आरोप है कि गृहमंत्री से मिलवाने के नाम पर पीड़ित को दिल्ली में 99 कुशक रोड पर बुलाने की बात कही गई थी.

27 July 2022
23:49 PM

दिल्ली में कार में लगी आग, बाल-बाल बची महिला
दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 11 जी 3 एस सिनेमा के नजदीक एक कार में भीषण आग लग गई. कार में आग की सूचना के बाद दमकल विभाग की 2 गाड़ियां घटना स्थल पर राहत और बचाव कार्य के लिए पहुंची. आग पर काबू पाया मगर तब तक पूरी कार जल चुकी थी. घटना के समय कार को एक महिला चला रही थी जो आग लगते ही कार से बाहर निकल गई, जिससे उसकी जान बच गई.

22:40 PM

DHFL के प्रमोटर को कोर्ट ने फिर भेजा रिमांड पर
34000 से ज्यादा बैंक फ्रॉड लोन के मामले में DHFL के प्रमोटर कपिल वधावन और धीरज वधावन को कोर्ट ने 3 दिन की सीबीआई (CBI) रिमांड पर फिर भेजा है. इससे पहले भी कपिल और धीरज वधावन बंधु सीबीआई की कस्टडी में थे. जिनकी आज रिमांड खत्म होने के बाद आज दोबारा कोर्ट में पेश किया गया था, जहां आज सीबीआई ने दोनों की फिर से रिमांड की मांग की थी. इसके बाद कोर्ट ने दोनों को 3 दिन की रिमांड पर भेज दिया है.

22:27 PM

BJP विधायक संजय सिंह अस्पताल में भर्ती
सोहना विधायक संजय सिंह मेदान्ता अस्पताल में भर्ती हुए. सुगर और बीपी बढ़ने से तबियत खराब हुई. मेदान्ता अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया. संजय सिंह सोहना विधानसभा से बीजेपी के विधायक हैं.

20:16 PM

1 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की नॉरकोटिक्स सेल ने एक अंतर्राज्जीय ड्रगस रैकेट का पर्दाफाश करते हुए ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से एक करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की गई है.

 

19:24 PM

अर्जुन अवॉर्डी बॉक्सर जय भगवान इंस्पेक्टर से प्रमोट होकर डीएसपी बने
हरियाणा में अर्जुन अवॉर्डी बॉक्सर जय भगवान सहित 15 इंस्पेक्टर डीएसपी बने. संत कुमार, नरेंद्र सिंह, मनीषा, जयभगवान, जगबीर सिंह सहित 15 इंस्पेक्टर तुरंत प्रभाव से डीएसपी बनाया गया. गृह विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी राजीव अरोड़ा ने आदेश जारी किए.

18:44 PM

डीएसपी मर्डर मामला: अब तक 10 आरोपी हो चुके गिरफ्तार
शहीद डीएसपी तावडू सुरेंद्र सिंह की हत्या के मामले में दसवें आरोपी शोकीन उर्फ आंधा पुत्र ईदरीश निवासी रायपुर (धनमतबास) तिजारा, अलवर (राज०) को सीआईए नूंह पुलिस ने सिलखो बस अड्डा तावडू से गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया. कोर्ट में पेश कर 2 दिन के रिमांड पर लिया, अभी भी दो आरोपियों की तलाश जारी है. डीएसपी मर्डर मामले में अब तक 10 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं.

17:23 PM

मेट्रो स्टेशन से एक युवक ने लगाई छलांग
पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार मेट्रो स्टेशन से एक युवक ने छलांग लगाकर आत्महत्या की कोशिश की. इस कारण उसे गंभीर चोटें आईं. इसके बाद घायल युवक को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया. युवक की उम्र 25 वर्ष के आसपास बताई गई है. फिलहाल अभी तक यह मालूम नहीं हो पाया है कि युवक ने मेट्रो स्टेशन से छलांग क्यों लगाई.

 

16:38 PM

राज्यसभा सदस्य सांसद संजय हुए सस्पेंड
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिए गए हैं. नारेबाजी और कागज फेड़ने के चलते राज्यसभा से एक हफ्ते के लिए सस्पेंड किए गए.

 

15:23 PM

पूर्व मंत्री की कोठी से सटे घर में युवक की हत्या
गुरुग्राम में हरियाणा के पूर्व मंत्री राव धर्मपाल की कोठी से सटे मकान में एक युवक की हत्या कर दी गई. शहर के पॉश इलाके में युवक की हत्या ये हड़कंप मच गया है. गुरुग्राम सेक्टर 15 के मकान नंबर 687 से युवक का शव बरामद हुआ है. 

14:42 PM

तीसरे दौर में ED ने 3 घंटे तक की सोनिया गांधी से पूछताछ 
नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज सोनिया गांधी से तीसरे दौर की पूछताछ की. यह पूछताछ 3 घंटे तक चली. 

14:15 PM

दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिया हिरासत में

बलराम पाण्डेय/नई दिल्लीः कांग्रेस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन करने आए करीब 100 से अधिक कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने लिया हिरासत में, जिसमे में दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उदित राज संजय निरुपम कपिल बंसल समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल है.

14:09 PM

मंकीपॉक्स ने दिल्ली-NCR में दी दस्तक

मंकीपॉक्स नामक बीमारी ने दिल्ली एनसीआर में भी दस्तक दे दी है उससे बचने के और क्या क्या लक्षण है

14:03 PM

ऑल इंडिया किसान मजदूर संघ ने किया प्रदर्शन

खेती की लागत कम करने तथा बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ अखिल भारतीय प्रतिवाद दिवस के अवसर पर ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन ने झज्जर के भगत सिंह चौक पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. 'एमएसपी पर खरीद की गारंटी का कानून बनाने, अनाज तथा दूध से बने खाद्य पदार्थों पर लगाई गई जीएसटी वापस लेने, खाद, बीज, डीजल, कीटनाशी दवाइयों के दाम आधे करने, अग्नीपथ योजना रद्द करने, शामलात देह जमीन छीनने का फरमान वापस लेने की मांग संगठन द्वारा की गई.

13:59 PM

जिला सचिवालय के सामने सत्यग्रह पर बैठे कांग्रेस कार्यकर्ता

नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) आज फिर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से तीसरे दौर की पूछताछ करेगा. ED की इस कार्रवाई के विरोध में पूरे देश में कांग्रेस आज जिल स्तर पर 11 से दोपहर 2 बजें तक सत्याग्रह कर रही है उसी कड़ी में बुधवार को करनाल में जिला सचिवालय के बाहर कांग्रेस नेता तरलोचन सिंह की अध्यक्षता में सत्यग्रह शुरू किया. जिला सचिवालय के बाहर धरने पर बैठे कांग्रेस नेताओें ने कहा कि आज दोपहर 2 बजें तक उनके द्वारा सचिवालय के बाहर बैठ कर शांतिपूण प्रदर्शन किया जाएगा. धरने पर महात्मा गांधी जी का चर्खा चलाते दिखी कांग्रेस की महिला कांग्रेस कार्यकर्ता.

10:56 AM

हम गांधीवादी विचारधारा के लोग हैं, सत्याग्रह कर अपनी बात रखेंगे लेकिन सरकार को यह भी रास नहीं आ रहा- सचिन पायलट

कांग्रेस के सत्याग्रह में शामिल होने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट भी पहुंचे उन्होंने कहा कि जिस तरह से ईडी का दुरुपयोग केंद्र सरकार कर रही है वह बेहद गलत है क्योंकि कहीं ना कहीं जब विपक्ष महंगाई बेरोजगारी या जनता से जुड़े हुए मुद्दे उठाने की कोशिश करता है तो उसकी आवाज दबाने के लिए सरकारी एजेंसियों का सहारा लिया जाता है जो सरासर गलत है। हम लोग गांधी विचारधारा के लोग हैं हम अहिंसा के पथ पर चलने वाले लोग हैं इसलिए हम सत्याग्रह कर रहे हैं लेकिन सरकार को गांधी शब्द से नफरत है इसीलिए वह सत्याग्रह करने नहीं दे रही है.

 

10:53 AM

दिल्ली और हरियाणा में भारी बारिश का अलर्ट, जानें देश में मौसम का हाल

Delhi Weather, IMD Rainfall Alert, Delhi Rains Today: देशभर में मॉनसून पहले ही दस्तक दें चुका है, जिसकी वजह से इन दिनों ज्यादातर राज्यों में लगातार बारिश हो रही है. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों में बारिश से मौसम सुहावना बना हुआ है. मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली में आज हल्की बारिश की संभावना जताई है. तो चलिए जानते हैं देशभर के मौसम का हाल.

07:41 AM

भ्रष्टाचार के आरोपी MCD के आधा दर्जन अधिकारियों पर गिरी गाज, दिल्ली LG ने दिया CBI जांच का आदेश

उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने एमसीडी के छह भ्रष्टाचारी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया है. एलजी के आदेश पर एमसीडी कमिश्नर ने कार्रवाई करते हुए 6 अधिकारियों को किया सस्पेंड

1- सुपरीटेंडेंट इंजीनियर ए एस यादव

2- एडमिन ऑफिसर मनीष कुमार

3- डिप्टी कंट्रोलर ऑफ अकाउंट अंजू भूटानी

4- जोनल इंस्पेक्टर विजय कुमार

5- जूनियर इंजीनियर, नरेला संख्या मिश्रा

6- असिस्टेंट इंजीनियर नरेला श्रीनिवास