Mahendragarh News:राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय महेंद्रगढ़ में करेंगे पशुधन प्रदर्शनी का शुभारंभ, 25 फरवरी को शामिल होंगे CM
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2125765

Mahendragarh News:राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय महेंद्रगढ़ में करेंगे पशुधन प्रदर्शनी का शुभारंभ, 25 फरवरी को शामिल होंगे CM

Mahendragarh News: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय (Bandaru Dattatreya) आज 40वीं राज्य पशु प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे, जिसमें काफी संख्या में राज्य के किसान और पशुपालक शामिल होंगे. 

Mahendragarh News:राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय महेंद्रगढ़ में करेंगे पशुधन प्रदर्शनी का शुभारंभ, 25 फरवरी को शामिल होंगे CM

Mahendragarh News: महेंद्रगढ़ के गांव जाट-पाली स्थित हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में आज से 26 फरवरी तक 40वीं राज्य पशु प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय (Bandaru Dattatreya) मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. वहीं 25 फरवरी को इस आयोजन में हरियाणा के CM मनोहर लाल शामिल होंगे. 26 फरवरी को समापन समारोह में केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे. 

327 पशुपालकों ने कराया पंजीयन
डेयरी एवं पशुपालन विभाग तथा जिला प्रशासन की तरफ से  40वीं राज्य पशुधन प्रदर्शनी के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.राज्य स्तरीय पशु प्रदर्शनी में प्रदेश से बड़ी संख्या में पशुपालक भाग ले रहे हैं. पशुपालन विभाग की तरफ से भी पशुपालक और किसानों के लिए कई प्रकार की प्रदर्शनी लगाई गई हैं. इसके साथ ही प्रतिदिन मेले में पहुंचने वाले किसानों के लिए कई प्रकार के लकी ड्रा भी रखे गए हैं. बड़ी संख्या में पुलिस बल केंद्रीय यूनिवर्सिटी में तैनात किया गया है तथा जिला स्तर के अधिकारी भी लगातार तैयारी का जायजा ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Farmers Protest: आज भी नहीं होगा शुभकरण का अंतिम संस्कार! FIR पर अड़े किसान संगठन

बस की व्यवस्था
पशुधन प्रदर्शनी में किसान और पशुपालकों को ले जाने के लिए सरकार की तरफ से बसों की भी व्यवस्था की गई है. मिली जानकारी के अनुसार, पहले दिन प्रदेश से लगभग 200 बस किसान और पशुपालकों को लेकर महेंद्रगढ़ जाएगी. इसके साथ ही किसानों की संख्या बढ़ने पर बसों की संख्या में इजाफा भी किया जा सकता है. 

मनोरंजन के इंतजाम
पशुधन प्रदर्शनी में लोगों के मनोरंजन के भी इंतजाम किए गए हैं. इस आयोजन में हरियाणवी गीत, नृत्य सहित हरियाणवी संस्कृति की अलग-अलग कलाओं की झलक भी देखने को मिलेगी. इस प्रदर्शन में काफी संख्या में किसानों और पशुपालकों के पहुंचने का अनुमान है. 

Input- Karamvir Singh

 

Trending news