Palwal Murder News: हरियाणा के पलवल में एक व्यक्ति को केवल इसलिए गोली मार दी गई, क्योंकि उसने पंचायत चुनाव को लेकर RTI लगाई थी. वहीं अभी पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
Trending Photos
Palwal News: पलवल जिले के गांव अल्लिका में एक व्यक्ति को पंचायत के चुनावों की रंजिश के चलते गोलियों से मौत के घाट उतार दिया गया, जबकि मृतक के एक दो परिजन इस गोलीबारी में घायल हो गए. यह चुनावी रंजिश वर्षों से चल रही है, जिसमें अब तक मृतक 50 वर्षीय सुमेर व उसके भाई के अलावा उनके एक समर्थक सहित कुल तीन लोगों की हत्या हो चुकी है. फिलहाल पुलिस ने मौजूदा सरपंच निशा उसके पति हेमराज के अलावा 20 नामजद लोगों के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास के अलावा अन्य सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दीं है.
ये भी पढ़ें: Chandigarh News: अंबाला में घर से कैश और जेवर लेकर महिला फरार, हिसार में मां-बच्चे लापता
पंचायत चुनाव के दौरान हुआ था झगड़ा
पलवल डीएसपी हेडक्वार्टर शाकिर हुसैन के अनुसार पंचायत चुनाव के दौरान इन दोनों पक्षों का झगड़ा हुआ था, जिसके चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है. शाकिर हुसैन के अनुसार हत्याकांड की हर पहलू से जांच की जा रही है. इससे सम्बंधित किसी भी दोषी को बख्शा नही जाएगा.
RTI वापस लेने को दी जा रही थी धमकी
वहीं मृतक सुमेर के भतीजे द्वारा दिए गए बयान में बताया कि मेरी भाभी और पूर्व सरपंच धीर सिंह की पत्नी पिंकी ने मौजूदा सरपंच निशा के खिलाफ चुनाव लड़ा था, जिसमें निशा विजयी हुई थी, जिसपर सरपंच निशा के खिलाफ मेरे चाचा मृतक सुमेर के लड़के उत्कर्ष ने फर्जी दस्तावेजों पर आरटीआई व उपायुक्त कार्यालय में शिकायत लगाई हुई थी. इसके चलते उन्हें आरटीआई वापस लेने के लिए बार-बार धमकियां दी जा रही थी. वहीं RTI वापस नहीं लेने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी जा रही थी. उसी के चलते इस घटनाक्रम को अंजाम दिया गया है.
Input: Rushtam Jakhar