Riddle Quiz: वो क्या है जो सबके पास होती है, लेकिन उसे कोई देख नहीं सकता?
Riddle Quiz: रिडल यानी पहेलियां (Riddle Quiz )आखिर किसे पसंद नहीं होतीं! इनसे हमारे बचपन की यादें जुड़ी होती हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं, जनरल नॉलेज (General Knowledge) के कुछ ऐसे सवाल, जो पहेलियों के रूप में हैं, लेकिन ये आपका काफी ज्ञानवर्धन करेंगीं. चलिए फिर शुरू करते हैं इन पहेलियों को बूझना.
Riddle Quiz with Answer: आज के समय में क्विज (Quiz), जनरल नॉलेज (Genral Knowledge) और करंट अफेयर्स (Current Affairs) का काफी बोलबाला है. चाहे आप किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हों (Competitive Exam), या फिर किसी कॉलेज एंट्रेंस की (Entrance Exams), हर जगह आपसे इन क्विज के सवालों को पूछा ही जाता है. ऐसे में आज हम आपके पास लेकर आए हैं पहेलियों (Riddel Question and Answers) के रूप में जनरल नॉलेज के कुछ सवाल. तो चलिए फिर शुरू करिए इन सवालों के जवाब को ढूंढ़ना.
पहेली: ऐसा क्या है, जो ऊंचे से ऊंचे पहाड़ पर भी चढ़ सकता है पर चल नहीं सकता?
जवाब: सड़क. जी हां, सड़क घने वन और बड़े पर्वत पर भी चढ़ सकता है, लेकिन कहीं भी जा नहीं सकता.
पहेली: वो क्या है, जो सबके पास होती है लेकिन उसे कोई देख नहीं सकता?
जवाब: परछाई. जी हां, परछाई सबके पास होती है, लेकिन उसे कोई भी नहीं देख सकता है.
ये भी पढ़ें: Riddle Test: वो कौन है, जो बिना हिले कहीं भी जा सकती है?
पहेली: वो कौन है, जो बिना पंख के भी उड़ सकता है?
जवाब: गुब्बारा, जी हां, गुब्बारा एक ऐसा जीव है, जो बिना पंख के भी उड़ सकता है.
ये भी पढ़ें: Riddle Questions: वह कौन सी चीज है, जो बोलने से टूट जाती है?
पहेली: वह कौन सी चीज है जो खुद अंधी है, लेकिन दूसरों को रास्ता दिखाती है?
जवाब: लाठी, जी हां. लाठी के पास खुद आंखें नहीं होतीं, लेकन वो लोगों को रास्ता दिखाती है.
ये भी पढ़ें: Riddle Questions: वह कौन है, जो हर साल केवल एक बार ही आता है?
पहेली: ऐसा कौन सा शब्द है, जिसमें पूरा अक्षर आता है?
जवाब: अक्षरमाला, खा गए न मात? अक्षरमाला एक ऐसा शब्द है, जिसमें पूरा अक्षर 'शब्द' आता है.
पहेली: वह कौन सा फल है, जिसमें छिलका होता है, लेकिन बीज नहीं होते?
उत्तर: केला, जी हां, बिलकुल सही सोचा आपने. केला एक ऐसा फल है, जिसमें बीज नहीं होती.
पहेली: ऐसी कौन सी चीज है, जो जीने के लिए जरूरी है पर देखने में नजर नहीं आती?
उत्तर: हवा, जी हां, हवा कभी भी किसी को नहीं दिखता लेकिन ये जीने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है.
Disclaimer: ये खबर आम मान्यताओं और इंटरनेट मीडिया की सहायता से बनाई गई है. ज़ी मीडिया किसी भी दावे की पुष्टि नहीं करता. किसी भी विशेष परिस्थिति में या जानकारी के लिए आपको विशेषज्ञ की मदद लेने की सलाह दी जाती है.