Delhi News: साउथ दिल्ली वालों को जाम से मिलेगी मुक्ति! IIT फ्लाईओवर का स्ट्रेच होगा सिग्नल Free, PWD का ये है बड़ा प्लान
Advertisement

Delhi News: साउथ दिल्ली वालों को जाम से मिलेगी मुक्ति! IIT फ्लाईओवर का स्ट्रेच होगा सिग्नल Free, PWD का ये है बड़ा प्लान

Delhi News: मोदी मिल फ्लाईओवर के बाद कालकाजी मंदिर के आसपास के इलाकों में अक्सर लंबे जाम की स्थिति पैदा हो जाती है. ट्रैफिक के चलते रेड लाइट पर भी जाम की समस्या हमेशा बनी रहती है. PWD के अधिकारियों ने कहा कि फ्लाइओवर डबल होने और ट्रैफिक लाइट हटने से सिग्नल फ्री हो जाएगा और एयरपोर्ट तक जाने का राह आसान हो सकता है. 

Delhi News: साउथ दिल्ली वालों को जाम से मिलेगी मुक्ति! IIT फ्लाईओवर का स्ट्रेच होगा सिग्नल Free, PWD का ये है बड़ा प्लान

Delhi News: दिल्लीवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. क्योंकि, जल्द ही दिल्ली के लोगों को जाम से राहत मिलने वाली है. दिल्ली के मोदी मिल (Modi Mill) से लेकर आईआईटी फ्लाईओवर (IIT Flyover) तक कम से कम 7 किलोमीटर लंबे स्ट्रेच को सिग्नल फ्री बनाने का प्लान तैयार हो रहा है. इन रास्तों पर कालकाजी मंदिर (Kalka Ji Temple) फ्लाईओवर पर अकसर लंबा जाम देखने को मिलता है. इसकी वजह से लोगों को घंटों तक जाम फंसा रहना पड़ा है और कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

इसी वजह से इस फ्लाईओवर को मोदी मिल फ्लाईओवर के साथ कनेक्ट किया जाने का प्लान तैयार किया जा रहा है. इसी के साथ इस फ्लाईओवर को डबल करने के साथ 500 मीटर तक इसकी लंबाई भी बढ़ाई जाएगी. साथ ही, एनएसआईसी मेट्रो स्टेशन (NSIC Metro Station) के पास टी-जंक्शन से ट्रैफिक लाइट को भी हटाया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः Delhi Crime: दिल्ली में मोबाइल चोरी के अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, नेपाल के रिसीवर्स से कनेक्शन आया सामने

इस वजह से लगता है लंबा जाम

PWD अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, आश्रम की ओर से आने वाला आउटर रिंग रोड का यह स्ट्रेच इंदिरा गांधी एयरपोर्ट की ओर जाता है और इतने लंबे स्ट्रेच को सिग्नल फ्री करने के लिए आश्रम से लेकर ओखला के मोदी मिल फ्लाईओवर के बीच कई फ्लाईओवर हैं. मगर मोदी मिल फ्लाईओवर के बाद कालकाजी मंदिर के आसपास के इलाकों में लंबे जाम की स्थिति पैदा हो जाती है. मोदी मिल फ्लाईओवर और कालकाजी फ्लाईओवर के बीच 450-500 मीटर दूरी है. इसी के साथ, ओखला एनएसआईसी मेट्रो स्टेशन के पास टी-जंक्शन पर एक रेड लाइट भी हैं. ऐसे में आश्रम से आने वाले ट्रैफिस जैसी मोदी मिल की तरफ बढ़ता है तो इस फ्लाईओवर पर लंबा जाम लग जाता है.

इतना ही नहीं नेहरू प्लेस की ओर से आने वाले ट्रैफिक के चलते भी इस रेड लाइट पर भी जाम की समस्या हमेशा बनी रहती है. पास में ओखला मंडी भी है, जिससे जाम की परेशानी और भी ज्यादा हो जाती है.

ये भी पढ़ेंः Kisan Andolan 2024: 21 से 23 तक किसानों का 'दिल्ली कूच' का ऐलान, केंद्र सरकार के प्रस्ताव पर नहीं बनी मंजूरी

जाम फ्री होगा फ्लाईओवर

PWD के अधिकारियों ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि मोदी मिल फ्लाईओवर से लेकर आईआईटी फ्लाईओवर तक करीब की दूरी करीब 7 किमी है. कालकाजी सिंगल-वे फ्लाईओवर से आगे करीब 800 मीटर की दूरी पर नेहरू प्लेस फ्लाईओवर, इसके बाद चिराग दिल्ली फ्लाईओवर और इसके बाद आईआईटी फ्लाईओवर है. आईआईटी फ्लाईओवर के बाद आरटीआर फ्लाईओवर हैं और फिर एयरपोर्ट आता है. कालकाजी फ्लाइओवर डबल होने और ट्रैफिक लाइट हटने के बाद 7 किमी का स्ट्रेच भी करीब सिग्नल फ्री हो जाएगा और एयरपोर्ट तक जाने का राह आसान हो सकता है.

Trending news