आज CBI मनीष सिसोदिया से शराब नीति के मामले में पूछताछ करेगी, जिसके लिए घर से निकलने से पहले मनीष सिसोदिया ने मां के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. इस दौरान मां ने उन्हें पीले रंग का गमछा पहनाया. इसके बाद AAP कार्यकर्ताओं ने भी पीले रंग के गमछे, पगड़ी और तख्तियां लेकर उनका समर्थन किया.
Trending Photos
Manish Sisodia: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से आज शराब नीति के मामले में CBI पूछताछ करेगी. पूछताछ के पहले सिसोदिया ने ये दावा किया है कि गुजरात हार के डर से उन्हें गिरफ्तार किए जाने की तैयारी है, साथ ही कहा है कि ये लोग मुझे गुजरात जाने से रोकना चाहते हैं. सिसोदिया के पूछताछ के लिए जाने से पहले उनके साथ घर और ऑफिस में काफी संख्या में AAP कार्यकर्ता नजर आए. इस बीच पीली पगड़ी और पीला गमछा चर्चा में रहा.
टीका लगा घर से निकले सिसोदिया, CBI के पास जाने से पहले जाएंगे बापू की शरण में
मनीष सिसोदिया ने घर से निकलने से पहले अपनी मां के पैर छूकर आशीर्वाद लिया, इस दौरान मां ने उन्हें पीले रंग का गमछा पहनाया. इस दौरान AAP कार्यकर्ता भी पीले रंग के गमछे और पगड़ी में नजर आए. दरअसल कल CBI द्वारा पूछताछ के लिए समन जारी होने के बाद CM केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को आज का भगत सिंह बताया था. भगत सिंह के नाम के साथ ही पीले और बसंती रंग को जोड़कर देखा जाता है, यही वजह है कि मनीष सिसोदिया सहित सभी AAP कार्यकर्ता पीले रंग के गमछे और पगड़ी में नजर आए.
जेल की सलाख़ें और फाँसी का फंदा भगत सिंह के बुलंद इरादों को डिगा नहीं पाये
ये आज़ादी की दूसरी लड़ाई है।मनीष और सत्येंद्र आज के भगत सिंह है
75 साल बाद देश को एक शिक्षा मंत्री मिला जिसने ग़रीबों को अच्छी शिक्षा देकर सुनहरे भविष्य की उम्मीद दी
करोड़ों ग़रीबों की दुआएँ आपके साथ है https://t.co/slc3lb1Mqp
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 16, 2022
भगत सिंह के नाम से क्या है कनेक्शन
भगत सिंह से जुड़ी किताबें लिखने वाले जेएनयू के प्रोफेसर चमनलाल द्वारा आजतक को दी गई जानकारी के अनुसार 'दस्तावेजों के आधार पर हम यह कह सकते हैं कि भगत सिंह का पीली पगड़ी के साथ किसी भी तरह का कनेक्शन नहीं है'.
BBC के अनुसार अभी तक भगत सिंह की 4 तस्वीरें ही उपलब्ध हो पाई हैं, जिसमें पहली तस्वीर में वो 11 साल की उम्र में सफेद कपड़ों में, दूसरी तस्वीर में 16 साल की उम्र में सफेद पगड़ी और कुर्ता-पायजामा पहने हुए, तीसरी तस्वीर में 20 साल की उम्र में बिना पगड़ी के खुले बालों के साथ और चौथी तस्वीर लगभग 22 साल की उम्र की है, जिसमें वो इंग्लिश हैट में नजर आ रहे हैं. किसी भी तस्वीर में पीली पगड़ी में नहीं नजर आ रहे. पीली पगड़ी का भगत सिंह से कोई कनेक्शन नहीं है.
'द लीजेंड्स ऑफ भगत सिंह' की फिल्म में किया गया जिक्र
साल 2002 में शहीद भगत सिंह पर बनी फिल्म 'द लीजेंड्स ऑफ भगत सिंह' के एक गीत 'मेरा रंग दे बसंती चोला' में भगत सिंह को बसंती रंग से जोड़कर दिखाया गया था.