Weather update: उत्तराखंड में रविवार शाम तक पश्चिमी विक्षोभ के दस्तक देने की उम्मीद है, जिससे पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम बदल सकता है. पहाड़ों में हुए बदलाव का सीधा असर दिल्ली-एनसीआर के मौसम पर दिखता है.
Trending Photos
Weather forecast: पश्चिमी विक्षोभ ने पूरे उत्तर भारत के मौसम का हाल बेहाल कर रखा है. दिल्ली में सुबह-देर शाम और रात की ठंडक बनी हुई है. बुजुर्गों पर इसका सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है. पिछले 24 घंटों के दौरान, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और जम्मू-कश्मीर में हल्की बारिश और बर्फबारी हुई. उत्तरी ओडिशा में छिटपुट बारिश हुई. वहीं गंगीय पश्चिम बंगाल और दक्षिण केरल में अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश हुई. आज के मौसम की बात करें तो गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और जम्मू-कश्मीर में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. जाहिर है कि पहाड़ों में बर्फबारी होगी या तेज हवाएं चलेंगी तो उसका असर दिल्ली तक पड़ेगा. उत्तरी ओडिशा में छिटपुट बारिश संभव है.
शुक्रवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1 डिग्री कम है. जबकि न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री कम है. मौसम विभाग के मुताबिक, बादलों की आंखमिचौली बनी रहेगी. 12 मार्च तक दिन में बादल छाने व 13 मार्च को बारिश के आसार हैं. आज के तापमान की बात करें तो दिल्ली में आज अधिकतम 26 और न्यूनतम 12 डिग्री रह सकता है. शनिवार को हवा उत्तर-पश्चिम दिशा से की ओर से चलेगी. दिल्ली में आज सुबह एक्यूआई 171 रहा.
आज यहां बरिश का अलर्ट
स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को गंगीय पश्चिम बंगाल और दक्षिण केरल में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. 10 मार्च से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में एक बार फिर बारिश और बर्फबारी बढ़ जाएगी. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड में रविवार शाम से ताजा पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हो सकता है. इससे उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में बर्फबारी हो सकती है. रविवार से ताजा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव आने की संभावना है. इन सभी जिलों में बारिश की संभावना है.