Crime Branch ने बिहार के सबसे बड़े साइबर क्रिमिनल को किया गिरफ्तार, Oxygen सिलेंडर के नाम पर करता था धोखाधड़ी
Advertisement
trendingNow1929257

Crime Branch ने बिहार के सबसे बड़े साइबर क्रिमिनल को किया गिरफ्तार, Oxygen सिलेंडर के नाम पर करता था धोखाधड़ी

Crime Branch Arrests Cyber Criminal: छोटू चौधरी बिहार में काम करने वाला सबसे बड़ा साइबर अपराधी है. बिहार-झारखंड में इसके गैंग के करीब 300 साइबर क्रिमिनल एक्टिव हैं.

साइबर क्रिमिनल छोटू चौधरी.

नई दिल्ली: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में पुलिस (Police) को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने बिहार के सबसे बड़े साइबर क्रिमिनल (Cyber Criminal) छोटू चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने ये गिरफ्तारी की है. छोटू चौधरी मूल रूप से बिहार (Bihar) के नालंदा का रहने वाला है.

  1. छोटू चौधरी गैंग के 300 साइबर क्रिमिनल एक्टिव
  2. WhatsApp ग्रुप्स में शेयर किए थे फर्जी नंबर
  3. कोरोना काल में गैंग ने लोगों के साथ की धोखाधड़ी

छोटू चौधरी गैंग ने लोगों को दिया धोखा

बता दें कि छोटू चौधरी की गैंग के गुर्गे कोरोना काल के दौरान दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और मुंबई में लोगों के साथ धोखाधड़ी कर चुके हैं. ये लोग ऑक्सीजन (Oxygen) सहित कई मेडिकल उपकरणों को जल्दी उपलब्ध करवाने के नाम पर धोखा करते थे.

ये भी पढ़ें- 'ताज होटल में आतंकवादियों की एंट्री', कॉल से मचा हड़कंप; हुआ हैरान करने वाला खुलासा

VIDEO

बिहार-झारखंड में छोटू चौधरी गैंग का नेटवर्क

जान लें कि छोटू चौधरी बिहार में काम करने वाला सबसे बड़ा साइबर अपराधी है. बिहार-झारखंड में इसके गैंग के करीब 300 साइबर क्रिमिनल एक्टिव हैं.

मरीजों के परिजनों को ऐसे फंसाता था चौधरी गैंग

जब दिल्ली-एनसीआर में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी हुई थी तब छोटू चौधरी गैंग ने WhatsApp ग्रुप्स और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स के माध्यम से कई फर्जी मोबाइल नंबर सर्कुलेट किए, जिसकी वजह से परेशान मरीजों के परिजन उस गलत मोबाइल नंबर के चक्कर में फंस गए.

ये भी पढ़ें- दिल्ली: कोरोना के सबसे कम मामले आते ही छूट का ऐलान, सोमवार से खुलेंगे जिम और पार्क

गौरतलब है कि वे साइबर क्रिमिनल को कॉल करने के लिए मजबूर हो जाते थे, जिसकी वजह से उन लोगों का पैसा भी डूबा और कई मरीजों की जान भी चली गई.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news