दिल्ली पुलिस का कॉन्स्टेबल बर्खास्त, किसान आंदोलन के नाम पर भड़काने का था आरोप
Advertisement
trendingNow11016873

दिल्ली पुलिस का कॉन्स्टेबल बर्खास्त, किसान आंदोलन के नाम पर भड़काने का था आरोप

दिल्ली पुलिस ने 27 अक्टूबर को एक कॉन्सटेबल को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है. उस पर आरोप था कि उसने अपने सोशल मीडिया पर देश के पीएम और होम मिनिस्टर के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट लिखी थी.

फाइल फोटो.

नई दिल्ली: देश में चल रहे किसान आंदोलन के पक्ष में और प्रधानमंत्री व गृहमंत्री के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट करने वाले दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल को पुलिस विभाग ने नौकरी से डिसमिस कर दिया है. इस कॉन्स्टबेल का नाम मनीष मीणा जो दिल्ली के सब्जीमंडी थाने में तैनात था.

  1. दिल्ली पुलिस का एक कॉन्सटेबल नौकरी से बर्खास्त
  2. सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने का था आरोप
  3. पीएम और गृहमंत्री के खिलाफ पोस्ट कर लोगों को भड़काने की कोशिश
  4.  

आपत्तिजनक पोस्ट में पीएम और होम मिनिस्टर को बनाया निशाना

दरअसल दिल्ली पुलिस कमिश्नर को एक शिकायत मिली थी, जिसमें लिखा था की कॉन्स्टबेल मनीष मीणा ने पीएम मोदी और होम मिनिस्टर अमित शाह के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट को सोशल मीडिया पर अपलोड किया है. इस पोस्ट में उसने किसान आंदोलन के पक्ष में लिखा था.

पोस्ट में क्या था?

किसानों के पक्ष में की गई पोस्ट में लिखा था, 'किसान विरोधी पार्टियों को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है. आंदोलन को कुचलने में असफल हो गए तो अब किसानों को कुचल रहे हैं. अरे भाइयों वो मंत्री हिस्ट्रीशीटर बताया गया है फिर तो गाड़ी चढ़ेगी ही.' ये पोस्ट उसने फेसबुक और ट्विटर पर लिखी थी.

यह भी पढ़ें: स्कूल यूनिफॉर्म खरीद के 'गोरखधंधे' पर लगेगी लगाम, अब सीधे खाते में आएंगे 1100 रुपये

पुलिस ने मामले की पुष्टि कर लिया एक्शन

इस मामले की जांच नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट के एडिशनल डीसीपी अनीता रॉय को सौंपी गई थी और आरोप सही पाए जाने पर जांच के बाद कॉन्स्टबेल मनीष मीणा को नौकरी से डिसमिस कर दिया गया है. डीसीपी नॉर्थ सागर सिंह कलसी ने बताया कि माननीय पीएम और गृहमंत्री के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल सोशल मीडिया पर किया गया था, जिसकी वजह से एक्शन लेते हुए डिसमिस किया गया है.

fallback
आरोपी मनीष मीणा

यह भी पढ़ें: पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की मुश्किलें बढ़ीं, गैर जमानती वारंट जारी

अब मीडिया से बच रहा मनीष

आपको बता दें कि ये शिकायत 9 अक्टूबर 2021 को दिल्ली पुलिस कमिश्नर को की गई थी और जांच पूरी होने और 27 अक्टूबर को डिसमिस कर दिया गया है. इस मामले में जब जी न्यूज ने मनीष मीणा का पक्ष जानना चाहा तो उसने इस मामले पर कुछ भी कहने से साफ इनकार कर दिया.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news