दिल्ली पर आतंकी हमले का खतरा, कमिश्नर बोले- कोई धमकी दे या नहीं, हम तैयार
Advertisement
trendingNow11004282

दिल्ली पर आतंकी हमले का खतरा, कमिश्नर बोले- कोई धमकी दे या नहीं, हम तैयार

त्योहारी सीजन में दिल्ली की भीड़ भाड़ वाली जगहों पर आतंकी हमला होने का इनुपट मिला है, जिसके बाद से ही दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है. कमिश्नर के आदेश पर जगह-जगह चेकिंग की जा रही है. साथ ही नाइट गश्त को भी बढ़ा दिया गया है.

फोटो साभार- @DelhiPolice

नई दिल्ली: भारत त्योहारों के मौसम को पारंपरिक उल्लास और उत्साह के साथ मना रहा है. ऐसे में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पुलिस (Delhi Police) किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए तैयार है. रविवार को दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना (Rakesh Asthana) ने हाई लेवल मीटिंग की गई, जिसमें त्योहारों पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए रणनीति बनाई गई.

  1. दिल्ली में आतंकी हमले का इनपुट
  2. दिवाली के मद्देनजर अलर्ट पर पुलिस
  3. कमिश्नर ने बैठक कर दिए जरूरी निर्देश

मंदिर में हमले का इनपुट

एक शीर्ष अधिकारी ने बताया, 'त्योहारों के दौरान, बाजारों, मंदिरों और व्यावसायिक स्थानों पर लोगों की बड़ी भीड़ होती है. लोगों की इस भीड़ का इस्तेमाल राष्ट्र विरोधी तत्वों द्वारा ऐसी जगहों पर आतंकवादी हमले करने के लिए किया जा सकता है. इसी को लेकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक करके चौकसी बढ़ाने के निर्देश जारी किए.'

अलर्ट पर देश की राजधानी

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, 'फेस्टिव सीजन में दिल्ली पुलिस अपना अलर्ट बढ़ा देती है. हम किसी भी खतरे का मुकाबला करने के लिए अपनी दृश्यता, उपस्थिति और चेकिंग बढ़ाते हैं. दिल्ली पुलिस ने 'आंख और कान' जैसी सामुदायिक पुलिसिंग को सक्रिय कर दिया है ताकि स्थानीय लोग अपने क्षेत्र में किसी भी असामाजिक तत्व के बारे में पुलिस कर्मियों को सूचित करें.'

ये भी पढ़ें:- मनीष गुप्ता हत्याकांड में यूपी पुलिस का एक्शन, 1-1 लाख के इनामी इंस्पेक्टर और SI गिरफ्तार

'हमें हमेशा तैयार रहना होगा'

दिल्ली पुलिस प्रमुख की क्राइम रिव्यू मीटिंग में इस बात पर भी चर्चा हुई कि आतंकियों या देश विरोधी तत्वों को स्थानीय गैंगस्टरों की मदद से कैसे रोका जाए. पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्होंने देशभर में चल रहे समारोहों को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं. अधिकारी ने कहा, 'लोगों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. पुलिस कर्मियों को सड़कों पर तैनात किया गया है ताकि इलाके के प्रभुत्व के लिए चौकियों पर गश्त तेज की जा सके. शहर के अलग-अलग इलाकों में दिन-रात गश्त करते पुलिसकर्मी देखे जा सकते हैं. कोई धमकी दे या नहीं दें, हमें हमेशा तैयार रहना होगा.'

'पुलिस से महसूस होती है सुरक्षा'

नवरात्र त्योहारी सीजन की शुरुआत का प्रतीक है, जो गुरुवार को शुरू हुआ, जिसके बाद इस बार लोगों की संख्या कम रही, लेकिन स्थानीय बाजारों और मंदिरों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. राष्ट्रीय राजधानी के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र के एक स्थानीय दुकानदार ने कहा, 'लोगों की भारी भीड़ के कारण, हमेशा किसी अप्रिय घटना की संभावना बनी रहती है. जब हम अपने क्षेत्र में 'वर्दी में पुरुषों' को गश्त करते देखते हैं तो हम सुरक्षित महसूस करते हैं. जैसे पुलिस अभी-अभी गुजरी हो.

ये भी पढ़ें:- लखीमपुर हिंसा पर ओवैसी का निशाना, 'आशीष के अब्बाजान को क्यों नहीं हटाते?'

7 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने नागरिकों से अपनी 'आंख और कान' बनने और क्षेत्र में किसी भी असामाजिक तत्व के बारे में सूचित करने का भी अनुरोध किया. यहां यह उल्लेख करना उचित होगा कि, दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने 14 सितंबर को पाकिस्तान स्थित एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और 7 संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था, जो इस त्योहार के मौसम में देश में आतंकी हमले करने की योजना बना रहे थे. फिलहाल आरोपी पुलिस हिरासत में हैं.

(इनपुट: IANS से भी)

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news