दिल्ली में आईएमडी ने बयान जारी कर कहा कि दिल्ली में साल 1945 के बाद पहली बार इतनी गर्मी पड़ रही है.
Trending Photos
नई दिल्ली: मार्च अभी बीता नहीं है, लेकिन उससे पहले ही देश की राजधानी दिल्ली का बुरा हाल हो चला है. दिल्ली में गर्मी ने अपना रंग ऐसे दिखाना शुरू किया है कि मार्च महीने में गर्मी के सारे रिकॉर्ड ही टूट गए हैं. ऐसा 76 सालों में पहली बार हुआ है, जब दिल्ली का पार 40 को पार कर गया हो.
दिल्ली में आईएमडी ने बयान जारी कर कहा कि दिल्ली में साल 1945 के बाद पहली बार इतनी गर्मी पड़ रही है. आईएमडी के मुताबिक 29 मार्च को दिल्ली का पारा 40.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था. यही नहीं, दिल्ली में लू भी चलने लगी है, जो आम तौर पर अप्रैल के आखिर में चलती है.
ये भी पढ़ें: विदेश मंत्रालय ने महबूबा मुफ्ती का पासपोर्ट किया रिजेक्ट, J&K की पूर्व सीएम सरकार पर भड़कीं
मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार को तेज हवाओं को चलने से दिल्ली वालों को गर्मी के सितम से राहत मिल सकती है. गर्मी से राहत सिर्फ मंगलवार को ही नहीं, बल्कि बुधवार को भी मिलेगी. बता दें कि बीते एक सप्ताह से पारा लगातार चढ़ता ही जा रहा था. पिछले सप्ताह के शुरुआत में दिल्ली का तामपान 30 दर्ज किया गया था, लेकिन उसके बाद से तापमान लगातार बढ़ रहा था. आज दिल्ली ने बीते 76 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. माना जा रहा है कि ऐसा पश्चिमी विक्षोभ के दबाव के चलते है, हालांकि अब इसी वजह से मंगलवार से राहत मिलने की भी उम्मीद है.
पूरी दुनिया में ग्लोबल वॉर्मिंग के चलते गर्मी बढ़ रही है. ध्रुवीय इलाकों में बर्फ पिघल रही है, तो दुनिया के बड़े बड़े देश जंगलों में आग का सामना कर रहे हैं. बीते साल अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग महीनों तक जलती रही थी. इस बार गर्मी ने अपना रंग पहले ही दिखाना शुरू कर दिया है. विशेषज्ञों का कहना है कि अगर ग्लोबल वॉर्मिंग पर तेजी से काबू नहीं पाया जाता है, तो इससे पूरी दुनिया का संकट का सामना करना पड़ेगा.