Trending Photos
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. बुधवार को यहां कोरोना वायरस (Coronavirus) के 25,986 नए मरीजों की पुष्टि हुई और संक्रमण की वजह से 368 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, नए मामलों के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में कुल मामले 10,53,701 हो गए हैं, जबकि मृतक संख्या 14,616 पर पहुंच गई है.
बुलेटिन में बताया गया है कि राजधानी में पिछले 24 घंटे में 81,829 नमूनों की जांच की गई थी और संक्रमण दर 31.76 प्रतिशत हो गई है. इस बीच, दिल्ली में कोरोना संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 99,752 हो गई है और 9,39,333 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. बुलेटिन में बताया गया है कि राजधानी में पिछले 24 घंटे में 51,718 लोगों को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगाई गई है.
दिल्ली में मंगलवार को महामारी के कारण 381 लोगों की मौत हो गई थी और 24,149 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी. मंगलवार को यहां संक्रमण दर 32.72 प्रतिशत थी, जबकि सोमवार को यह 35.02 फीसदी थी. बता दें कि दिल्ली में कोरोना की बेकाबू स्थिति पर अदालत भी चिंता जाता चुकी है. कोर्ट ने इसे लेकर अरविंद केजरीवाल सरकार को फटकार भी लगाई थी.
ऑक्सिजन संकट को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट ने केजरीवाल सरकार को फटकार लगाते हुए कहा था कि आपका सिस्टम पूरी तरह फेल हो गया है, किसी काम का नहीं है. कोर्ट ने तल्ख लहजे में कहा था कि सिस्टम ठीक कीजिए, अगर आपके अधिकारी स्थिति नहीं संभाल सकते तो बताइए, हम तब केंद्र को यह जिम्मेदारी सौंप देते हैं. हम लोगों को मरने नहीं दे सकते. इसके साथ ही अदालत ने दिल्ली सरकार को एक ऑक्सिजन सप्लायर की यूनिट को टेक ओवर करने का निर्देश दिया था, क्योंकि वह अदालत में झूठ बोल रहा था.