पिछले 24 घंटों में दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 7 हजार 745 नए मामले सामने आए हैं, जो अब तक एक दिन में आए सबसे ज्यादा मामले हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में सिर्फ प्रदूषण ही गंभीर स्तर पर नहीं है, बल्कि यहां कोरोना वायरस (Coronavirus) की तीसरी लहर होने का दावा भी किया जा रहा है. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के 7 हजार 745 मामले सामने आए हैं, जो अब तक एक दिन में आए सबसे ज्यादा मामले हैं, जबकि इस दौरान 77 लोगों की जान चली गई, जिसके बाद कोरोना से मरने वालों की गिनती सात हजार के करीब पहुंच गई है.
4.38 लाख हो चुके हैं कोविड-19 के कुल मामले
त्योहारी सीजन में कोरोना वायरस (Coronavirus) तेजी से फैल रहा है और दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 438529 हो चुकी है, जबकी एक्टिव मरीजों की संख्या 41857 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से दिल्ली में 77 लोगों की जान चली गई, जिसके बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या 6989 हो गई है.
प्रदूषण से सांस लेना हुआ मुश्किल
कोरोना के साथ ही प्रदूषण (Pollution) ने भी दिल्ली वालों का जीना मुहाल किया हुआ है. हवा में घुला जहर हटने का नाम नहीं ले रहा है और हर जगह धुंध छाई हुई है. कई इलाकों में लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है. प्रदूषण पर नियंत्रण करने के लिए दिल्ली सरकार ने पटाखों पर बैन लगा दिया है, ऐसे में इस हफ्ते के अंत तक आ रही दिवाली की जगमगाहट भी फीकी होती नजर आ रही है.
ये भी पढ़ें- इस आदत के कारण भारतीयों पर नहीं हुआ कोरोना का ज्यादा असर, सामने आईं चौंकाने वाली बातें
प्रदूषण के कारण बढ़ें कोरोना के मामले
विशेषज्ञों का कहना है कि प्रदूषण के लगातार बढ़ने के कारण भी दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. भारतीय चिकित्सा संघ (IMA) ने कहा है कि दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में 13 प्रतिशत बढ़ोतरी वायु प्रदूषण के कारण होने का अनुमान है. आईएमए ने कहा कि वायु प्रदूषण फेफड़ों के आंतरिक भाग को नुकसान पहुंचाता है और इससे कोविड-19 संक्रमण का खतरा और बढ़ जाता है.
LIVE टीवी