दिल्ली दंगों (Delhi Riot) की आरोपी इशरत जहां (Ishrat Jahan) को मंडोली जेल में बंद दूसरी महिला कैदियों ने पीट दिया है. घटना के बाद इशरत जहां ने कोर्ट में अर्जी देकर सुरक्षा की मांग की है. वहीं घटना का संज्ञान लेते हुए जेल प्रशासन ने इशरत जहां को दूसरी बैरक में शिफ्ट कर दिया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: दिल्ली दंगों (Delhi Riot) की आरोपी इशरत जहां (Ishrat Jahan) ने मंडोली जेल में अपने साथ मारपीट का आरोप लगाया है. वकील के जरिए कोर्ट में अर्जी देकर इशरत जहां ने आरोप लगाया कि जेल में उसके सिर पर हमला हुआ और उसके कपड़े फाड़े गए.
महिला कैदियों ने इशरत जहां की पिटाई की
अपनी अर्जी में इशरत जहां (Ishrat Jahan) ने कहा कि जेल में बंद दूसरी महिला कैदियों ने उसके साथ पिटाई की. इशरत जहां ने अपनी अर्जी में कहा कि मारपीट के चलते वो मानसिक तनाव में है और जेल में रह पाना उसके लिए मुश्किल हो रहा है. कोर्ट ने इस मामले में बुधवार को स्टेटस रिपोर्ट मांगी है.
इशरत जहां को दूसरी बैरक में शिफ्ट किया गया
इस बारे में जेल के डीजी संदीप गोयल का कहना है कि इशरत जहां और दूसरी महिला कैदियों में किसी बात को लेकर हल्का झगड़ा हुआ था. जिसे तूल देते हुए उसे हमले का नाम दिया जा रहा है. इस घटना के बाद विवाद को खत्म करने के लिए इशरत जहां (Ishrat Jahan) और उन महिला कैदियों को अलग- अलग बैरकों में शिफ्ट कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली दंगा भड़काने की आरोपी इशरत जहां की याचिका HC में खारिज, पुलिस जारी रखेगी जांच
दिल्ली दंगों में आरोपी है इशरत जहां
बता दें कि फरवरी में पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों (Delhi Riot) में इशरत जहां (Ishrat Jahan) का नाम साजिशकर्ता के रूप में सामने आया था. इसके बाद मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल इशरत जहां को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उस पर UAPA कानून के तहत मुकदमा भी दर्ज किया गया. इशरत जहां फिलहाल मंडोली जेल में बंद है.
LIVE TV