shahdara murder case: दिल्ली के महरौली में हुए श्रद्धा मर्डर केस की चर्चा पूरे देश में हो रही है. आरोपी ने जिस तरह श्रद्धा के 35 टुकड़े करके उसे डंप किया, वह काफी खौफनाक है. लोग इसे काफी विभत्स घटना बता रहे हैं. पर इस केस ने देहरादून के चर्चित अनुपमा गुलाटी हत्याकांड की याद दिला दी है.
Trending Photos
Shraddha Murder Case: दिल्ली के महरौली में हुए श्रद्धा मर्डर केस की चर्चा पूरे देश में हो रही है. आरोपी ने जिस तरह श्रद्धा के 35 टुकड़े करके उसे डंप किया, वह काफी खौफनाक है. लोग इसे काफी विभत्स घटना बता रहे हैं. पर इस केस ने देहरादून के चर्चित अनुपमा गुलाटी हत्याकांड की याद दिला दी है. देहरादून की शांत दून घाटी में 17 अक्टूबर 2010 को श्रद्धा से ज्यादा खौफनाक वारदात हुई थी. इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था.
वर्ष 2011 में कर दी थी हत्या
इस केस में अनुपमा के पति राजेश ने उसकी हत्या करने के बाद शव के 72 टुकड़े कर दिए थे. इसके बाद वह एक-एक कर टुकड़े को ठिकाने लगाता था. वहीं अनुपमा के परिवार वालों को जब काफी दिनों तक उसकी कोई खोज खबर नहीं मिली तो अनुपमा का भाई सूरज 12 दिसंबर 2010 को दिल्ली से देहरादून पहुंचा. वहां जाने के बाद उसे बहन की हत्या का पता चला. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. 2011 में इस प्रकरण में देहरादून पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी.
1999 में की थी लव मैरिज
दिल्ली की रहने वाली अनुपमा ने राजेश गुलाटी से 1999 में लव मैरिज की थी. राजेश पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर था. शादी के बाद दोनों वर्ष 2000 में अमेरिका चले गए थे. वहां से 6 साल बाद भारत वापस आकर देहरादून के प्रकाश नगर में अपने 2 बच्चों के साथ सेटल हो गए. भारत लौटने के बाद से दोनों के बीच झगड़े होने लगे थे. हत्या वाले दिन भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. इस दौरान अनुपमा का सिर बेड के कोने से टकरा गया. इसके बाद राजेश ने अनुपमा के मुंह पर तकिया रखकर उसकी हत्या कर दी.
हॉलीवुड की फिल्म देखकर आया प्लान
पुलिस ने जब राजेश से पूछताछ की तो पता चला कि एक हॉलीवुड फिल्म देखकर उसने अनुपमा की हत्या का प्लान बनाया. पहले उसने अनुपमा की हत्या की, इसके बाद जुर्म छिपाने के लिए एक डीप फ्रीजर खरीदा और अनुपमा के शव को उसमे रख दिया था. जब शव बर्फ में जम गया तो स्टोन कटर मशीन से उसने उसके 72 टुकड़े किए और धीरे-धीरे मसूरी के जंगलों में फेंकने लगा. इस बीच अनुपमा के भाई को सच पता चल गया. उसकी शिकायत पर पुलिस ने राजेश को अरेस्ट कर कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने सुनवाई के बाद उसे आजीवन कारावास और 15 लाख रुपये का आर्थिक जुर्माना भी लगाया था.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर