दिल्ली की बहनों ने किया Ayodhya में मस्जिद की जमीन पर दावा, SC में याचिका दायर
Advertisement
trendingNow1841782

दिल्ली की बहनों ने किया Ayodhya में मस्जिद की जमीन पर दावा, SC में याचिका दायर

दिल्ली की रहने वाली रानी कपूर उर्फ रानी बलूजा और रमा रानी पंजाबी नाम की दो बहनों ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में याचिका दायर की है. दोनों बहनों ने मस्जिद (Ayodhya Mosque) की जमीन पर अपना दावा किया है.  

फाइल फोटो.

नई दिल्ली/लखनऊ: राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के फैसले के मद्देनजर अयोध्या (Ayodhya) में मस्जिद के निर्माण के लिए उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड (Uttar Pradesh Sunni Central Waqf Board) को आवंटित पांच एकड़ भूमि के स्वामित्व पर दावा करते हुए, दिल्ली की रहने वाली दो बहनों ने इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ में याचिका दायर की है. 8 फरवरी को मामले की सुनवाई होने की संभावना है.

नजूल विभाग द्वारा दी गई जमीन

रानी कपूर उर्फ रानी बलूजा और रमा रानी पंजाबी ने याचिका में कहा है कि उनके पिता ज्ञान चंद्र पंजाबी 1947 में विभाजन के दौरान पंजाब से भारत आए थे और फैजाबाद (अब अयोध्या) जिले में बस गए थे. उन्होंने दावा किया है कि उनके पिता को नजूल विभाग द्वारा धन्नीपुर गांव में 28 एकड़ जमीन पांच साल के लिए आवंटित की गई थी, जो उस अवधि से भी अधिक समय तक उनके पास थी. याचिककर्ताओं ने कहा कि बाद में, उनका नाम राजस्व रिकॉर्ड में शामिल किया गया था. हालांकि, उनके नाम को रिकॉर्ड से हटा दिया गया था. जिसके बाद उनके पिता ने अतिरिक्त आयुक्त, अयोध्या के समक्ष अपील दायर की थी.

यह भी पढ़ें: Farmers Protest: Ghazipur Border से नुकीली कीलें हटाने की खबर हो रही वायरल, दिल्ली पुलिस ने दिया ये बयान

VIDEO

सुन्नी वक्फ बोर्ड के फैसले पर लगे रोक

याचिकाकर्ताओं ने आगे दावा किया कि समेकन अधिकारी ने सुनवाई के दौरान पिता का नाम फिर से रिकॉर्ड से हटा दिया. बहनों ने कहा कि समेकन अधिकारी के आदेश के खिलाफ, समेकन के लिए निपटान अधिकारी, सदर, अयोध्या के समक्ष अपील दायर की गई थी लेकिन उक्त याचिका पर विचार किए बिना,अधिकारियों ने निर्माण के लिए वक्फ बोर्ड को उनकी 28 एकड़ जमीन में से पांच-एकड़ जमीन आवंटित कर दी. याचिकाकर्ताओं ने मांग की है कि अधिकारियों को निपटान अधिकारी के समक्ष विवाद के लंबित रहने तक सुन्नी वक्फ बोर्ड (Sunni Central Waqf Board) को जमीन हस्तांतरित करने से रोक दिया जाए.

यह भी पढ़ें: सुप्रिटेंडेंट आर्कियोलॉजिस्ट ने Delhi Police को लेटर लिखकर बताया 'Lal Quila' की कितनी प्रॉपर्टी हुई डैमेज

बता दें, राज्य सरकार ने राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले में नवंबर 2019 में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश केअनुसार मस्जिद के निर्माण के लिए धन्नीपुर गांव में सुन्नी वक्फ बोर्ड को पांच एकड़ जमीन आवंटित की है.

LIVE TV 

 

 

 

 

 

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news