किसान आंदोलन (Farmers Protest) के बीच गाजीपुर बॉर्डर (Ghazipur Border) पर दिल्ली पुलिस द्वारा नुकीली कीलें लगाई हैं. इसके बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) और सरकार लगातार विपक्ष के निशाने पर है, अब दिल्ली पुलिस ने लोगों की असुविधा को देखते हुए कीलें की री-पोजिशनिंग की है.
Trending Photos
नई दिल्ली: किसान आंदोलन (Farmers Protest) के बीच दिल्ली का गाजीपुर बॉर्डर एक बार फिर चर्चा के केंद्र में है. किसानों की बढ़ती तादात और गणतंत्र दिवस परेड के बाद बने हालातों को देखते हुए बॉर्डर पर सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ाई गई है. इसी बीच दिल्ली पुलिस द्वारा गाजीपुर बॉर्डर पर नुकीली कीलें लगाई गईं. ये कीलें हटाने की खबर वायरल हो रही है, इस पर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने कहा है कि गाजीपुर बॉर्डर (Ghazipur Border) पर किसानों को रोकने के लिए लगाई गई नुकीली कीलों को हटाया नहीं गया है बल्कि री-पोजिशनिंग की है.
कृषि कानूनों (New Farm Law) को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा (Republic Day violence) के बाद से पुलिस ने सीमाओं पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी थी और कई लेयर की बैरिकेडिंग, कटीले तार के साथ नुकीली कीलें भी लगा दी थी, जिसकी वजह से दिल्ली पुलिस काफी निशाना साधा गया. विपक्षी दलों लगातार दिल्ली पुलिस पर हमलावर हैं. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने अब इन कीलों की री-पोजिशनिंग की है.
यह भी पढ़ें: Farmers Protest की आड़ में भारत को बदनाम करने की साजिश के बीच America का आया ये बयान
मीडिया रिपोर्ट्सके मुताबिक करीब 11 बजे इन कीलों को हटाया गया. जो लोग ये कीलें हटा रहे थे, उनसे जब पूछा गया तो उन्होंने इस बारे में कोई जवाब नहीं दिया. वहीं कर्मचारियों के साथ एक दिल्ली पुकिसकर्मी भी था जो कि इस पूरे मसले पर चुप्पी साधे रखी. बाद में दिल्ली पुलिस की तरफ स्पष्ट किया गया कि कीलों को हटाया नहीं जा रहा है बल्कि री-पोजिशनिंग की जा रही है. लोगों को परेशानी न हो इसलिए कुछ जगह आने-जाने के लिए खाली छोड़ी जा रही है.
VIDEO
दरअसल, किसानों से मिलने के लिए 10 विपक्षी दलों के सांसद गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचे थे लेकिन तारबंदी और बैरिकेडिंग के साथ लगी नुकीली कीलों से वह दिल्ली की सीमा से यूपी गेट तक नहीं पहुंच सके थे. इसके बाद ही कीलों की रि-पोजिशनिंग की गई है.
(INPUT: IANS)
LIVE TV