जेल में सजा काट रहे Gurmeet Ram Rahim की तबीयत बिगड़ी, एंडोस्कोपी के लिए दिल्ली AIIMS में किया गया भर्ती
Advertisement
trendingNow1941237

जेल में सजा काट रहे Gurmeet Ram Rahim की तबीयत बिगड़ी, एंडोस्कोपी के लिए दिल्ली AIIMS में किया गया भर्ती

रोहतक जेल में सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim) को तबीयत बिगड़ने के बाद दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया गया है, जहां एंडोस्कोपी (Endoscopy) कराई जाएगी.

गुरमीत राम रहीम (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: दो साध्वी से बलात्कार और एक पत्रकार की हत्या मामले में हरियाणा की रोहतक जेल में सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim) को दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया गया है.

  1. गुरमीत राम रहीम को दिल्ली स्थित में भर्ती कराया गया
  2. राम रहीम को एंडोस्कोपी के लिए एम्स लाया गया है 
  3. राम रहीम को निगरानी में रखा जाएगा

एंडोस्कोपी के लिए लाया गया एम्स

गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim) को एंडोस्कोपी (Endoscopy) के लिए एम्स लाया गया है और निगरानी में रखा जाएगा. इस दौरान कुछ जरूरी जांच भी की जाएगी. डॉक्टरों ने बताया कि राम रहीम को अस्पताल में कितने दिन तक निगरानी में रखा जाएगा, इसका फैसला स्वास्थ्य को देखते हुए लिया जाएगा.

क्यों की जाती है एंडोस्कोपी?

एंडोस्कोपी एक ऐसा मेडिकल प्रोसेस है, जिसमें डॉक्टर एक मशीन की मदद से किसी व्यक्ति के शरीर में क्या चल रहा है ये पता लगाने की कोशिश करते हैं. यह एक बहुत ही जटिल और गंभीर स्थिति होती है. एंडोस्कोपी टेस्ट- एसोफेगस, गले, हार्ट, पेट, कोलन, कान, ज्वॉइंट्स, नाक, दिल, यूरिनरी ट्रेक्ट और एब्डोमन में किया जा सकता है. एंडोस्कोपी को उल्टी के साथ खून आने, साइनस की स्थिति, ग्रास नली में समस्या, पेट में दर्द व जलन, आंतों में दर्द, मल से खून आने समेत कई गंभीर बीमारियों में की जाती है.

13 मई को ले जाया गया था पीजीआईएमएस

इससे पहले 13 मई को भी जेल अधिकारियों की सलाह पर राम रहीम को रोहतक पीजीआईएमएस (Rohtak PGIMS) ले जाया गया था. उस समय जेल के डॉक्टरों ने बताया था कि राम-रहीम का ब्लड प्रेशन बढ़-घट रहा था और पेट में दर्द की भी शिकायत थी. गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim) को पिछले महीने कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल (Medanata Hospital) में भर्ती कराया गया था.

कोर्ट ने सुनाई थी 20 साल की सजा

बता दें कि गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim) को अगस्त 2017 में सीबीआई की विशेष अदालत ने दो महिलाओं से बलात्कार के आरोप में 20 साल जेल की सजा सुनाई थी. वहीं जनवरी 2019 में एक अदालत ने 16 साल पहले हुए एक पत्रकार के मर्डर के आरोप में राम रहीम और तीन अन्य लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई थी.

लाइव टीवी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news