Dhanbad के गैंग ऑफ वासेपुर का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर प्रिंस खान पहुंचा विदेश, सीआईडी की जांच में हुए कई बड़े खुलासे
Advertisement
trendingNow11634420

Dhanbad के गैंग ऑफ वासेपुर का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर प्रिंस खान पहुंचा विदेश, सीआईडी की जांच में हुए कई बड़े खुलासे

Gang Of Wasseypur का गैंगस्टर प्रिंस खान का आतंक पूरे धनबाद कोयलांचल में था. वह कारोबारियों, ठेकेदारों, अफसरों और राजनीतिज्ञों से लेकर पुलिस के आलाधिकारियाें तक को धमकाता और अपने अनुसार काम करवाता था. तालिबानी अंदाज में धमकी भरे वीडियो जारी करता है.

गैंगस्टर प्रिंस खान

Dhanbad News: धनबाद के गैंग ऑफ वासेपुर का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर प्रिंस खान विदेश भाग गया है. अधिकारियाें की माने ताे उसने खाड़ी के किसी देश में पनाह ले रखी है और वहीं से धनबाद में अपना गैंग ऑपरेट कर रहा है. उसके इशारे पर ही यहां के लाेग काम कर रहे हैं जाे पुलिस के लिए बड़ी समस्या बने हुए हैं. अब उसके खिलाफ रेड या ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी करने की तैयारी की जा रही है. प्रिंस के विदेश भागने का खुलासा सीआईडी की जांच में हुआ है. विदेश भागने के लिए उसने धनबाद पुलिस के ही अफसरों की मदद से पासपोर्ट बनवाया था. धनबाद के एसएसपी ने उसके पासपोर्ट एप्लीकेशन का वेरिफिकेशन करने करने वाले पुलिस सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है और मामले की जांच बैठा दी है. इस संबंध में झारखंड पुलिस ने सीबीआई को चिट्ठी लिखकर मदद मांगी है.

हर किसी काे अपने बस में रखता था प्रिंस

गैंगस्टर प्रिंस खान का आतंक पूरे धनबाद कोयलांचल में था. वह कारोबारियों, ठेकेदारों, अफसरों और राजनीतिज्ञों से लेकर पुलिस के आलाधिकारियाें तक को धमकाता और अपने अनुसार काम करवाता था. तालिबानी अंदाज में धमकी भरे वीडियो जारी करता है. उसके गुर्गों ने पिछले दो सालों में गोली बारी, हत्या और रंगदारी वसूली की दर्जनों वारदात को अंजाम दिया है. नवंबर 2021 में उसने नया बाजार निवासी महताब आलम उर्फ नन्हे की हत्या कर दी थी और इसकी जिम्मेदारी भी ली थी. धनबाद पुलिस तभी से उसकी तलाश कर रही है. पिछले दिनों उसने वीडियो जारीकर धनबाद कोयलांचल के बाहुबली घराने सिंह मेंशन की बहू और भाजपा नेत्री रागिनी सिंह को भी धमकी दी थी. किसी समुद्र तट के किनारे शूट किए गए वीडियो में उसने बीजेपी नेत्री को चेतावनी देते हुए कहा कि वे राजनीति अपने घर में करें और उसकी रक्त नीति में दखल अंदाजी ना करे.

पुलिस का दावा जल्द पकड़ा जाएगा प्रिंस

धनबाद पुलिस का दावा है कि प्रिंस खान के पासपोर्ट की जांच तेजी से चल रही है. उसी आधार पर उसका सटीक लोकेशन हासिल करने का प्रयास किया जाएगा. बताया जा रहा है कि राज्य सरकार जल्द ही उसका पासपोर्ट रद्द कराने की दिशा में कार्रवाई करेगी. उसे पकड़ने के लिए इंटरपोल की भी मदद लेने की तैयारी की जा रही है. कुछ माप पूर्व उसने धनबाद के चर्चित रिकवरी एजेंट उपेंद्र सिंह की हत्या की थी और उसकी जिम्मेदारी खुल ली थी.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news