Gujarat News: गुजरात कारोबारियों के 7 करोड़ 86 लाख के हीरे ले भागा था बिचौलिया, पुलिस ने धर दबोचा
Gujarat Crime: एक हीरा दलाल ने बेहतर कीमत दिलाने का लालच देकर 32 हीरा कारोबारियों को लूटने की कोशिश की. आरोपी कारोबारियों से लुटे हुए 7 करोड़ 86 लाख के हीरों को लेकर भागने की फिराक में था.
Trending Photos

Diamond Business: जब बिजनेस की बात आती है तो गुजरात के लोगों का नाम सबसे ऊपर आता है. गुजरात में तरह-तरह के कारोबारी आपको मिल जाएंगे. शेयर मार्केट से लेकर मनी मार्केट और गोल्ड से लेकर डायमंड मार्केट तक हर धंधे में गुजरातियों का दबदबा देखने को मिल ही जाता है. आप बता दें कि गुजरात के सूरत शहर में विभिन्न कारोबारियों से करीब 7 करोड़ 86 लाख के हीरे लेकर कथित तौर पर फरार चल रहा हीरा बिचौलिए को लाखों के गहनों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने रविवार को इस बात की जानकारी दी.