राहुल गांधी मामले पर दिग्विजय सिंह ने जर्मनी को कहा ‘शुक्रिया’ तो कपिल सिब्बल ने दी नसीहत, कही ये बड़ी बात
Advertisement

राहुल गांधी मामले पर दिग्विजय सिंह ने जर्मनी को कहा ‘शुक्रिया’ तो कपिल सिब्बल ने दी नसीहत, कही ये बड़ी बात

Rahul Gandhi Parliament Membership: दिग्विजय ने राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराने का संज्ञान लेने के लिए जर्मनी के विदेश मंत्रालय और अंतरराष्ट्रीय प्रसारणकर्ता ‘डॉयचे वैले’ के मुख्य अंतरराष्ट्रीय संपादक रिचर्ड वाकर का आभार जताया था.

राहुल गांधी मामले पर दिग्विजय सिंह ने जर्मनी को कहा ‘शुक्रिया’ तो कपिल सिब्बल ने दी नसीहत, कही ये बड़ी बात

Kapil Sibal News: राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराने का संज्ञान लेने के लिए कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह द्वारा जर्मनी का आभार जताए जाने के एक दिन बाद राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने शुक्रवार को कहा, ‘हमें विदेश से समर्थन की जरूरत नहीं है, क्योंकि हमारी लड़ाई हमारी अपनी है. ’ दिग्विजय से असहमति जताते हुए सिब्बल ने यह भी कहा, ‘हमें आगे चलने के लिए बैसाखियों की जरूरत नहीं है. ’

संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार के पहले और दूसरे कार्यकाल के दौरान केंद्रीय मंत्री रहे सिब्बल ने पिछले साल मई में कांग्रेस छोड़ दी थी और समाजवादी पार्टी (सपा) के समर्थन से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर राज्यसभा सदस्य निर्वाचित हुए थे.

दिग्विजय ने राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराने का संज्ञान लेने के लिए जर्मनी के विदेश मंत्रालय और अंतरराष्ट्रीय प्रसारणकर्ता ‘डॉयचे वैले’ के मुख्य अंतरराष्ट्रीय संपादक रिचर्ड वाकर का आभार जताया था.

हमारी लड़ाई हमारी अपनी है
सिब्बल ने ट्वीट कर कहा, ‘दिग्विजय सिंह: ‘भारत में लोकतंत्र से किस तरह खिलवाड़ किया जा रहा है, इसका संज्ञान लेने के लिए बर्लिन का शुक्रिया. ’ मेरी राय : हमें आगे चलने के लिए बैसाखियों की जरूरत नहीं है.  हमें विदेश से समर्थन की जरूरत नहीं है.  हमारी लड़ाई हमारी अपनी है और उसमें हम एक साथ हैं. ’

बीजेपी ने लगाया ये आरोप
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी ) ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह द्वारा जर्मनी को धन्यवाद दिए जाने के बाद विपक्षी पार्टी पर ‘भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप के लिए विदेशी ताकतों को आमंत्रित करने’ का आरोप लगाया था.

वहीं, कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा था कि उसका दृढ़ विश्वास है कि भारत की लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को अपने लोकतंत्र को उत्पन्न खतरों से खुद निपटना होगा.  पार्टी ने बीजेपी पर अडाणी मुद्दे से ध्यान भटकाने की कोशिश करने का आरोप भी लगाया था.

(इनपुट - भाषा)

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.comसबसे पहलेसबसे आगे

Trending news