कोरोना से भी घातक! दिवाली पर आज कितनी 'जहरीली' हवा में सांस ले रहे दिल्ली-NCR वाले?
Advertisement
trendingNow12495408

कोरोना से भी घातक! दिवाली पर आज कितनी 'जहरीली' हवा में सांस ले रहे दिल्ली-NCR वाले?

Delhi NCR Air Quality Index (AQI) Today: दिल्ली-एनसीआर में में दिवाली से पहले ही वायु प्रदूषण काफी बढ़ गया है. एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) का लेवल 'बहुत खराब' कैटेगरी में दर्ज किया गया.

कोरोना से भी घातक! दिवाली पर आज कितनी 'जहरीली' हवा में सांस ले रहे दिल्ली-NCR वाले?

Delhi AQI Today News: दिल्ली में दिवाली की सुबह वायु की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ रही. यहां सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 330 रहा. शाम में त्योहार मनाए जाने पर AQI के और बिगड़ने की आशंका है. दिल्लीवासी गुरुवार सुबह जब जगे तब घनी धुंध छायी थी. आनंद विहार में हवा बहुत प्रदूषित थी और सूचकांक ‘गंभीर’ श्रेणी में था. राजधानी के 38 निगरानी केंद्रों से यह पता चलता है कि शहर में वायु सूचकांक ‘बहुत खराब’ श्रेणी में था. 

आज AQI कितना है?

दीपावली वाले दिन दिल्ली की औसत एक्यूआई 329 दर्ज किया गया. केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली में गुरुवार सुबह 7:30 बजे तक औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 329 अंक बना हुआ है, जो की गंभीर श्रेणी में आता है. आनंद विहार में एक्यूआई 419 दर्ज किया गया. दिल्ली के 32 इलाकों में एक्यूआई लेवल 300 से 400 के बीच में बना हुआ है. इसमें अलीपुर में 303, अशोक विहार में 368, आया नगर में 308, बवाना में 361, बुराड़ी क्रॉसिंग में 353, चांदनी चौक में 301, मथुरा रोड में 332, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 321, द्वारका सेक्टर 8 में 368, आईजीआई एयरपोर्ट में 303 और आरटीओ में 306 एक्यूआई दर्ज किया गया.

जहांगीरपुरी में 395, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 334, मंदिर मार्ग में 340, मुंडका में 367, नरेला में 303, नेहरू नगर में 352, नॉर्थ कैंपस 334, द्वारका में 302, ओखला फेस 2 में 327, पटपड़गंज में 350, पंजाबी बाग में 369, पूषा में 309, आरके पुरम में 384, शादीपुर में 367, सिरी फोर्ट में 325, सोनिया विहार में 328, बिहार में 353, वजीरपुर में 396 एक्यूआई बना हुआ है. दिल्ली के 6 इलाकों में एक्यूआई लेवल 200 से ऊपर 300 के बीच में बना हुआ है. डीटीयू में 281, दिलशाद गार्डन में 208, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम पर 294, लोधी रोड में 268, नजफगढ़ में 281, श्री अरविंदो मार्ग में 282 बना हुआ है.

दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 237, गुरुग्राम में 258, गाजियाबाद में 265, ग्रेटर नोएडा में 256 और नोएडा में 257 अंक एक्यूआई दर्ज किया गया. इससे पहले, बुधवार को दिल्ली की औसत एक्यूआई 273 और मंगलवार को 275 दर्ज की गई थी.

पिछले सालों की दिवाली

आंकड़े के अनुसार 2023 में दीपावली के दिन दिल्ली में आसमान साफ था तथा सुबह में एक्यूआई 202 दर्ज किया गया था. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल दिवाली पर दिल्ली में एक्यूआई 218, 2022 में 312, 2021 में 382, ​​2020 में 414, 2019 में 337, 2018 में 281, 2017 में 319 और 2016 में 431 दर्ज किया गया था.

दिवाली की रात से पहले ही बिगड़ने लगी हवा

दिवाली से एक दिन पहले, बुधवार को दिल्ली में ओवरऑल AQI 300 के पार दर्ज हुआ था जो 'बहुत खराब' कैटेगरी में है. मौसम विभाग के मुताबिक, 40 निगरानी केंद्रों में से दो केंद्रों- आनंद विहार और मुंडका में एक्यूआई 400 से अधिक दर्ज किया गया जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है. मौसम विभाग द्वारा तय पैमाने के मुताबिक, 0 से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बहुत खराब’ तथा 401 से 500 को ‘गंभीर’ माना जाता है.

CPCB के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में बुधवार सुबह 7.30 बजे तक औसत एक्यूआई 273 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी में आता है. वहीं, दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 273 और गुड़गांव में 197 और गाजियाबाद में 213, ग्रेटर नोएडा और नोएडा में 199 एक्यूआई दर्ज किया गया.

DNA: दिवाली पर बॉलीवुड का मानसिक दिवालियापन, देने लगे प्रदूषण पर ज्ञान; ईद-क्रिसमस पर क्यों सिल जाते हैं होंठ?

धूमधाम से मनाएं दीपावली, पटाखे न जलाएं : गोपाल राय

दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आम लोगों से इस बार प्रदूषण रहित दीपावली मनाने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा, 'हमारी कोशिश यह है कि प्रदूषण फैलाने वाले सभी स्रोतों को कम से कम किया जा सके. इस संदर्भ में, पटाखे जलाने को नियंत्रित करने के लिए हम एक अभियान चला रहे हैं. दिल्ली के नागरिकों से हमारी अपील है कि वे दीपावाली को धूमधाम से मनाएं, ढेर सारे दीये जलाएं और मिठाइयां बांटे, लेकिन पटाखों से बचें.'

राय ने एक दिन पहले कहा था कि दिल्ली में छापों के दौरान 19,005 किलोग्राम पटाखे जब्त किए गए. उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ अब तक 79 केस दर्ज किए जा चुके हैं.

दिवाली से पहले दिल्ली में अक्टूबर का दूसरा सबसे गर्म दिन

दिल्ली में बुधवार को दिवाली की पूर्व संध्या पर अधिकतम तापमान सामान्य से 5.1 डिग्री अधिक 36.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यानी यह इस महीने का दूसरा सबसे गर्म दिन है. मौसम विभाग के मुताबिक, इस महीने का अधिकतम तापमान 19 अक्टूबर को 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. 2023 की तरह ही इस साल के अक्टूबर में भी किसी दिन बारिश नहीं हुई. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस साल अक्टूबर में तापमान सामान्य बना हुआ है और इसमें कोई बड़ी गिरावट नहीं आई. उन्होंने कहा कि अगर तापमान कम होता तो प्रदूषण का स्तर और बढ़ सकता था.

नवंबर के दूसरे सप्ताह के बाद तापमान में गिरावट आने की उम्मीद है. इस बीच, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक बुधवार शाम चार बजे शहर का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 307 दर्ज किया गया.

यह भी देखें: केजरीवाल बोले- दिवाली रोशनी का त्योहार है, आतिशबाजी का नहीं; यूजर्स ने याद दिलाए पुराने दिन

पटाखों से प्रदूषण होता है, इसमें कोई हिंदू-मुस्लिम की बात नहीं: केजरीवाल

दिल्ली में दीपावली पर्व के मौके पर पटाखों पर बैन लगाया गया है. पटाखों पर प्रतिबंध को लेकर उठ रहे सवालों के बीच दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि यह तो सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट ने भी कहा है कि प्रदूषण के मद्देनजर हमें पटाखों के बदले दिये जलाना चाहिए, यह रोशनी का त्योहार है. दिये और मोमबत्ती जलाकर अपना त्योहार बनाएं ना कि पटाखे जलाएं. पटाखे जलाने से प्रदूषण होता है. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि हम किसी पर एहसान कर रहे हैं, हम अपने ऊपर भी एहसान कर रहे हैं. जो प्रदूषण होगा उसे हम और हमारे छोटे-छोटे बच्चे ही भुगतेंगे. इसमें कोई हिंदू या मुसलमान नहीं है, सबकी सांसें जरूरी है, सबकी जिंदगी जरूरी है. (एजेंसी इनपुट्स)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news