Diwali 2021: रोशनी में नहाया पूरा देश, हर जगह दीया-मोमबत्ती से लेकर लड़ियों की जगमगाहट
Advertisement
trendingNow11021215

Diwali 2021: रोशनी में नहाया पूरा देश, हर जगह दीया-मोमबत्ती से लेकर लड़ियों की जगमगाहट

Diwali Puja 2021: दिवाली (Diwali 2021) का शुभ मुहूर्त आज करीब 2 घंटे का है. आप इसे मिस न होने दें.

दिवाली पर रोशनी और दीयों से जगमग अयोध्या

Diwali Puja 2021: खुशी और परिवार की सुख-समृद्धि का प्रतीक दिवाली (Diwali 2021) का त्योहार देशभर में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. शाम होते ही पूरा देश दीयों की रोशनी में नहा गया है. हर जगह दीया-मोमबत्ती से लेकर लड़ियों की रोशनी दिख रही है.

  1. गृहस्थ व्यक्ति शाम को करें पूजा
  2. शाम 6.26 से 8.20 बजे तक है शुभ मुहूर्त
  3. माता लक्ष्मी का 108 बार जाप करें

गृहस्थ व्यक्ति शाम को करें पूजा

आचार्य सचिन शिरोमणि के मुताबिक आज पूजा (Diwali Puja 2021) के लिए तीन शुभ मुहूर्त (Diwali Puja Shubh Muhurta 2021) हैं. इनमें से सुबह और दोपहर का शुभ मुहूर्त गुजर चुका है. अब केवल शाम वाला शुभ मुहूर्त बचा है. आचार्य के अनुसार वैसे तो शाम का यह शुभ मुहूर्त गृहस्थ लोगों के लिए है लेकिन सुबह या दोपहर पूजा से चूक गए लोग भी इस समय पूजा-अर्चना कर सकते हैं. 

शाम 6.26 से 8.20 बजे तक है शुभ मुहूर्त

आचार्य के अनुसार गृहस्थ लोगों के लिए पूजा (Diwali Puja Shubh Muhurta 2021) का समय वृषभ लगन है. यह समय शाम 6.26 से 8.20 बजे तक रहेगा. यह शुभ समय उन लोगों के लिए है, जो परिवार के साथ अपने घर में यह त्योहार मना रहे हैं. आप परिवार के साथ इस शुभ मुहूर्त में माता लक्ष्मी और गणेश जी की आराधना कर सकते हैं.

कैसे मनाएं दिवाली का त्योहार

घर की उत्तर दिशा को माता लक्ष्मी (Mata Lakshmi) की दिशा मानी जाती है. वहां पर लकड़ी का एक पटरा रखकर उस पर लाल रंग का कपड़ा बिछाएं. इसके बाद वहां पर माता लक्ष्मी, कुबेर देव, गणेशजी को विराजमान करें. उन्हें अक्षत यानी सफेद चावल अर्पित करें. रोली, मौली, चावल और धूपबत्ती भी उनके आगे अर्पित करें. इसके साथ ही वहां 3 दीये जलाएं.

ये भी पढ़ें- Diwali Puja Shubh Muhurta 2021: दिवाली पूजा के लिए कामकाजी, कारोबारी और गृहस्थों के लिए निकला ये शुभ मुहूर्त

माता लक्ष्मी का 108 बार जाप करें

इसके बाद लाल गुलाब या पीले गेंदे का फूल लेकर सबसे पहले पवित्रीकरण करें. फिर भगवान  (Diwali Puja 2021) के सामने शुद्ध घी का दीया प्रज्वलित करेंगे. आप सबसे पहले गणेश जी का मंत्र ओम गण गणपते नम या ओम श्री गणेशाय नम मंत्र का जप करें. इसके बाद श्री महालक्ष्मी नम या ओम दीप श्रीलक्ष्मी नम का 108 बार जाप करें. फिर आप अक्षत, लाल गुलाब, गंगाजल लेकर माता लक्ष्मी के सामने प्रार्थना करेंगे कि आप हमेशा हमारे घर में विराजमान रहें.

LIVE TV

Trending news