डीएमआरसी (DMRC) के इस फैसले से सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करना आसान होगा. वहीं लंबी दूरी पर अनावश्यक भीड़-भाड़ से भी छुटकारा मिलेगा.
Trending Photos
नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने कोरोना काल और अन्य चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए अपने पैसेंजर्स के सफर को और सुविधाजनक और सुरक्षित बनाने के लिए अहम फैसला किया है. इसके तहत दिल्ली मेट्रो अब 120 एक्स्ट्रा कोच जोड़कर 6 कोच वाली ट्रेनों को 8 कोच वाली ट्रेनों में बदलने जा रही है. DMRC ने ट्वीट कर इस जानकारी को साझा किया है. DMRC ने लिखा, 'दिल्ली मेट्रो 120 अतिरिक्त कोच जोड़कर 6 कोच ट्रेनों को 8 कोच वाली ट्रेनों में बदलने का काम कर रही है. इस साल के अंत तक ये काम पूरा होने की उम्मीद है.'
DMRC अपने ग्राहकों को जो तोहफा देने जा रही है. उसके तहत रेड (Red), येलो (Yellow) और ब्लू लाइन (Blue Line) पर चलने वाले मुसाफिरों के सफर को आसान बनाने के लिए अब सभी 6 कोच की ट्रेनों में 120 से अधिक कोचों को जोड़ने का फैसला किया है. जिसके इन तीनों लाइन पर चलने वाली सभी मेट्रो ट्रेनें 8 कोच की हो जाएंगी.
DMRC is undertaking conversion of its remaining fleet of 6-coach trains into 8- coach trains by adding 120 additional coaches on Red, Yellow & Blue lines. The conversion is expected to be completed by the end of this year after which all trains on these lines will be 8-coaches.
— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें (@OfficialDMRC) April 4, 2021
गौरतलब है कि डीएमआरसी के इस फैसले से सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करना आसान होगा. वहीं लंबी दूरी पर अनावश्यक भीड़-भाड़ से भी छुटकारा मिलेगा.
ये भी पढ़ें- Indian Railway: एसी कोच होंगे अब और मॉडर्न, कपड़ों के पर्दों की जगह किए जाएंगे ये खास इंतजाम
LIVE TV