DNA ANALYSIS: Corona Vaccine से डर रहे हैं, तो Side Effects पर काम आ सकती है ये जानकारी
topStories1hindi819951

DNA ANALYSIS: Corona Vaccine से डर रहे हैं, तो Side Effects पर काम आ सकती है ये जानकारी

जो लोग कोरोना वैक्सीन से डर रहे हैं, उनका डर दूर करने के लिए हम कुछ बहुत महत्वपूर्ण बातें बताने जा रहे हैं. वैक्सीन के खिलाफ फैलाए जा रहे भ्रम को दूर करने में ये जानकारी आपके काम आ सकती है.

DNA ANALYSIS: Corona Vaccine से डर रहे हैं, तो Side Effects पर काम आ सकती है ये जानकारी

नई दिल्ली: नए साल के मौके पर लोग पार्टी भी कर रहे हैं और बिना सोशल डिस्टेंसिंग के प्रार्थना भी कर रहे हैं क्योंकि, इन्हें लगता है कि कोरोना की वैक्सीन आ तो गई है. कुछ ही दिनों में लोगों तक ये वैक्सीन पहुंच जाएगी. हालांकि उससे पहले ही वैक्सीन के Side Effects का डर लोगों तक पहुंच गया है और आज हम इसी डर को दूर करने का प्रयास करेंगे.


लाइव टीवी

Trending news