DNA ANALYSIS: अब कश्मीरी युवा पत्थर नहीं 'बॉल' फेकेंगे, पढ़ें कुलगाम से Ground Report
Advertisement
trendingNow1957841

DNA ANALYSIS: अब कश्मीरी युवा पत्थर नहीं 'बॉल' फेकेंगे, पढ़ें कुलगाम से Ground Report

ये कुलगाम की वो लड़कियां हैं जिन्होंने क्रिकेट की दुनिया में अपनी पहचान बनाने की जिद ठानी है. ये जिद उस कश्मीर की लड़कियों की है जिनको कुछ साल पहले तक घर से निकलने में भी डर लगता था.

DNA ANALYSIS: अब कश्मीरी युवा पत्थर नहीं 'बॉल' फेकेंगे, पढ़ें कुलगाम से Ground Report

नई दिल्ली: आज 5 अगस्त है. दो वर्ष पहले 5 अगस्त को ही कश्मीर से धारा 370 को हटाया गया था. इस मौके पर कश्मीर से हमारी विशेष सीरीज जारी है और आज इसमें हम आपको कश्मीर से क्रिकेट के बैट्स के बारे में बताएंगे. 

  1. पहले अपनी प्रतिभा दिखाई, अब मौके का इंतजार
  2. ये लड़कियां अब इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना चाहती हैं
  3. नए कश्मीर में सच होगा इन लड़कियों का सपना
  4.  

क्रिकेट में बल्लेबाज जिस बैट से हजारों रन बनाते हैं उन्हें Willow Bat कहा जाता है. ये बैट Willow पेड़ की लकड़ी से बनाए जाते हैं और आपको जानकर हैरानी होगी कि कश्मीर देश का एकमात्र ऐसा राज्य है जहां पर Willow पेड़ उगता है. जो लोग क्रिकेट खेलते हैं या फिर क्रिकेट के जानकार हैं वो कश्मीर Willow Bat के बारे में जानते होंगे.

जो कश्मीर क्रिकेट की दुनिया को शानदार बैट देता है, वहां से अभी तक केवल एक क्रिकेटर ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल पाया है. परवेज रसूल एकमात्र ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने भारत की तरफ से एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेला है.

लेकिन अब नए कश्मीर को देखकर लगता है कि यहां के युवा क्रिकेटर नई ऊंचाईयां छूने के लिए तैयार हैं. हम कश्मीर के कुलगाम में एक क्रिकेट ग्राउंड पर पहुंचे, जहां न सिर्फ लड़के बल्कि लड़कियां भी क्रिकेट की ट्रेनिंग लेती हैं. 

देखें कश्मीर पर हमारी स्पेशल रिपोर्ट- 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news