DNA ANALYSIS: Corona से मातम के बीच IPL टीमों का सेलिब्रेशन सही या गलत? लोगों ने उठाए सवाल
Advertisement
trendingNow1891061

DNA ANALYSIS: Corona से मातम के बीच IPL टीमों का सेलिब्रेशन सही या गलत? लोगों ने उठाए सवाल

DNA ANALYSIS: हमारे देश में ये परम्परा रही है कि जब किसी बड़े जननेता का निधन होता है तो देश तीन या सात दिन का शोक दिवस मनाता है और इस दौरान बड़े सरकारी कार्यक्रम भी नहीं होते. 30 जनवरी 1948 को जब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या कर दी गई थी तो उस समय देश में 3 दिन तक शोक दिवस मनाया गया था.

शोक के बीच आईपीएल टीमों का सेलिब्रेशन.

नई दिल्ली: अब हम आपको कुछ और तस्वीरें दिखाते हैं. एक तस्वीर उन रोते बिलखते लोगों की है, जिन्होंने इस महामारी में अपनों को खो दिया है और दूसरी तस्वीर IPL की है, जहां हर मैच के बाद जीतने वाली टीम सेलिब्रेट करती है और होटल पहुंचने पर उनका ज़ोरदार स्वागत होता है. एक देश की ये दो अलग अलग तस्वीरें हैं, और ये सिर्फ़ भारत में ही हो सकता है.

भारत में मृत्यु पर शोक मनाने की परंपरा

हिन्दू धर्म के अनुसार जब किसी व्यक्ति की मृत्यु होती है तो परिवार में 13 दिनों तक नए कपड़े, ख़रीदारी और चूल्हे पर खाना नहीं पकाया जाता. वैदिक परम्पराओं में जो 16 संस्कार बताए गए हैं उनमें 16वां संस्कार अंतिम संस्कार का ही है. इसमें उल्लेख मिलता है कि जब किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो परिवार में सूतक लग जाता है और इस दौरान कोई शुभ कार्य नहीं होता. और 13 दिनों तक परिवार में शोक मनाया जाता है और तेहरवीं के दिन मृत व्यक्ति की आत्मा की शांति के लिए पंडितों को भोजन कराया जाता है.

ये भी पढ़ें- कोरोना से बचना है तो अब घर में भी मास्क लगाना जरूरी, जानिए क्यों

कोरोना संकटकाल में मातम भी मनोरंजन भी

लेकिन संवेदनाओं से बंधे भारत में आज तस्वीर पहले जैसी नहीं है. आज देश में मौत और मनोरंजन दोनों उपलब्ध है. टीवी का रिमोट आपके हाथ में हैं और आप जब चाहें शोक में शामिल हो सकते हैं और जब चाहे ख़ुद को इस मुश्किल भरे माहौल से दूर रखने के लिए आईपीएल देख सकते हैं.

VIDEO

इन खिलाड़ियों ने खुद को आईपीएल से किया दूर

हालांकि कुछ क्रिकेट खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अब आईपीएल से खुद को दूर कर लिया है. इनमें पहले हैं रविचंद्रन अश्विन, जो भारतीय टीम में ऑल राउंडर हैं. उन्होंने कहा कि इस समय जब उनका परिवार कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है, तब वो उनकी ताक़त बनना चाहते हैं.

रविचंद्रन अश्विन के अलावा ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ Andrew Tye ने भी आईपीएल को बीच में ही छोड़ दिया है. ये फ़ैसला उन्होंने ऑस्ट्रेलिया सरकार के उस ऐलान के बाद किया है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत से हवाई उड़ानों में 30 प्रतिशत की कटौती कर दी है और आने वाले दिनों में कुछ और कड़ी पाबंदियां लग सकती हैं. यानी इन खिलाड़ियों को अपने देश लौटने की चिंता है.

ये भी पढ़ें- भारत में कब-कब किया गया वैक्सीनेशन, जानिए पूरी डिटेल

और इसी इस डर से आईपीएल खेल रहे ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी चिंतित हैं. इनमें ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज़ Adam Zampa और Kane Richardson भी शामिल हैं. इसके अलावा England टीम के भी कई खिलाड़ी आईपीएल खेल रहे हैं और हमें ऐसी ख़बरें मिली हैं कि ये खिलाड़ी भी भारत में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर चिंतित हैं. और उन्हें डर है कि अगर हालात और बिगड़े तो वो वापस अपने देश कैसे लौटेंगे. हालांकि BCCI ने साफ़ किया है कि आईपीएल जारी रहेगा और ये रुकेगा नहीं.

यहां हम एक और ख़बर आपसे शेयर करना चाहते हैं. ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ और IPL खेल रहे Pat Cummins ने अस्पतालों में ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए 50 हज़ार डॉलर यानी लगभग 38 लाख रुपये PM Cares Fund में डोनेट किए. यहां सवाल दान देने का नहीं है. यहां सवाल सहानुभूति और करुणा का है. एक विदेशी खिलाड़ी ने भारत के लोगों के प्रति ये करुणा दिखाई. लेकिन जिन भारतीय खिलाड़ियों को इस देश के लोग भगवान मानते हैं, उन्हें ख़ूब प्यार देते हैं वो इस संकट के समय में आईपीएल खेल रहे हैं और आप इस तरह की मदद के लिए उन्हें प्रयास करते हुए नहीं देखेंगे.

हमारे देश में ये परम्परा रही है कि जब किसी बड़े जननेता का निधन होता है तो देश तीन या सात दिन का शोक दिवस मनाता है और इस दौरान बड़े सरकारी कार्यक्रम भी नहीं होते. 30 जनवरी 1948 को जब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या कर दी गई थी तो उस समय देश में 3 दिन तक शोक दिवस मनाया गया था और कहा जाता है कि इस दौरान बहुत से लोगों ने इस शोक में नए कपड़ों की ख़रीदारी भी बन्द कर दी थी.

31 अक्टूबर 1984 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद देश में 12 दिनों तक शोक दिवस मनाया गया था. और Argentine के मशहूर Football Player Diego Maradona के निधन के बाद केरल सरकार ने दो दिनों तक शोक दिवस मनाने के ऐलान किया था. लेकिन आज जब हर रोज़ कोरोना वायरस से हज़ारों लोग मर रहें हैं तो शायद संवेदनाएं भी मर गई हैं.

आज परिस्थितियां बदली नज़र आती हैं. आज आपके सामने टीवी चल रहा है. आप कोरोना वायरस की वजह से हो रही मौतों का शोक मनाना चाहते हैं या आईपीएल के मैच देख कर क्रिकेट का आनन्द लेना चाहते हैं, ये आप पर निर्भर करता है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news